scriptCG Crime: पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी, दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज | Former Sarpanch threatened with death, crime registered | Patrika News
बालोद

CG Crime: पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी, दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज

CG Crime: गाली गलौज कर अंदर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। उनकी मां ने समझाइश दी तो दोनों चले गए। पिता को घटना के बारे में जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा।

बालोदApr 27, 2025 / 10:05 am

Love Sonkar

CG Crime: पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी, दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज
CG Crime: अर्जुन्दा थाना अंतर्गत ग्राम कठिया में गांव के ही दो युवकों ने घर में घुसकर ग्राम के पूर्व सरपंच व पंच को जान से मारने की धमकी दी। पंच सुरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी थाने में दी। यह मामला ग्राम पंचायत भालूकोना के आश्रित ग्राम कठिया का है। ग्राम पंचायत भालूकोना के पंच सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया 23 अप्रैल को शाम 4 बजे भालुकोन्हा से अपने घर ग्राम कठिया बाइक से जा रहा था।
यह भी पढ़ें: Crime News: बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर युवक को जमकर पीटा, जान से मारने की धमकी भी दी, शिकायत दर्ज

इस दौरान केशव ठाकुर और पुनीत ठाकुर ने बाइक को रोककर पूर्व सरपंच पिता के बारे में पूछताछ की। दोनों को बताया कि पिता अभी घर में नहीं है, जिसके बाद दोनों मेरे पीछे घर तक पहुंचकर गाली गलौज कर अंदर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी।
उनकी मां ने समझाइश दी तो दोनों चले गए। पिता को घटना के बारे में जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। अर्जुन्दा थाने में दोनों के खिलाफ धारा 296, 3(5), 331(3), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Hindi News / Balod / CG Crime: पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी, दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो