scriptCG Weather Update: प्रदेश में मानसून का तगड़ा असर.. अगले 24 घंटे में होगी तेज बारिश, येलो अलर्ट | CG Weather Update: will be heavy rain in the next 24 hours, yellow alert | Patrika News
बालोद

CG Weather Update: प्रदेश में मानसून का तगड़ा असर.. अगले 24 घंटे में होगी तेज बारिश, येलो अलर्ट

CG Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बालोद सहित सभी जिलों में लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

बालोदJun 30, 2025 / 02:06 pm

चंदू निर्मलकर

CG Monsoon Alert

मानूसन के दस्तक के साथ कई जिलों में तेज बारिश ( Photo – Patrika )

CG Weather Update: प्रदेश में कुछ दिनों से बदली छाई हुई है और बारिश भी हो रही है। वहीं दो सप्ताह से सूरज देव के दर्शन नहीं हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बालोद सहित सभी जिलों में लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले रविवार को भी सुबह से शाम तक बदली छाई रही। दिनभर ठंडी हवा चली जिससे मौसम खुशनुमा रहा। सुबह से लेकर शाम तक हल्की बारिश होती रही। बदली व मौसम में नमी के कारण जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया।

CG Weather Update: लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। जिले के शासकीय अस्पतालों सहित निजी अस्पतालो में मरीजों की भीड़ है। जिला अस्पताल में बेड फुल होने की स्थिति है। ओपीडी में भी बड़ी संया में मरीज आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी व दस्त के भी आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सचेत किया है कि बारिश के मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दे।
यह भी पढ़ें

CG Weather: तापमान में आई भारी गिरावट, दिनभर छाई बदली, हल्की बारिश से मौसम हुआ ठंडा

तले भुने और जंक फूड से बचने की सलाह

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली ने कहा कि बारिश के मौसम में ज्यादा तले भुने, जंक फूड, ज्यादा ठंडा पदार्थो का सेवन न करें। इसके सेवन से बीमार भी पड़ सकते है।

तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड

तापमान में गिरवाट के कारण ठंड का भी अहसास लोगों को होने लगा। तीन दिनों में जिले का तापमान और कम होने के साथ बारिश के आसार है। दूसरी ओर किसान भी कृषि कार्य में जुट गए है। किसान लेही एवं रोपा पद्धति से धान बोआई के लिए खेतों की मताई में जुटे हैं।

Hindi News / Balod / CG Weather Update: प्रदेश में मानसून का तगड़ा असर.. अगले 24 घंटे में होगी तेज बारिश, येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो