CG Weather Update: लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। जिले के शासकीय अस्पतालों सहित निजी अस्पतालो में मरीजों की भीड़ है। जिला अस्पताल में बेड फुल होने की स्थिति है। ओपीडी में भी बड़ी संया में मरीज आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी व दस्त के भी आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सचेत किया है कि बारिश के मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दे। तले भुने और जंक फूड से बचने की सलाह
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली ने कहा कि बारिश के मौसम में ज्यादा तले भुने, जंक फूड, ज्यादा ठंडा पदार्थो का सेवन न करें। इसके सेवन से बीमार भी पड़ सकते है।
तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड
तापमान में गिरवाट के कारण ठंड का भी अहसास लोगों को होने लगा। तीन दिनों में जिले का तापमान और कम होने के साथ बारिश के आसार है। दूसरी ओर किसान भी कृषि कार्य में जुट गए है। किसान लेही एवं रोपा पद्धति से धान बोआई के लिए खेतों की मताई में जुटे हैं।