scriptCG Crime News: युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बचाया… | arrested for assaulting a youth him hostage | Patrika News
बालोद

CG Crime News: युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बचाया…

CG Crime News: दल्लीराजहरा जिले में बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर राजहरा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बालोदMay 23, 2025 / 05:34 pm

Shradha Jaiswal

युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार(फोटो -पत्रिका)

युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार(फोटो -पत्रिका)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा जिले में बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर राजहरा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धारा 140(4), 142, 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड-2 पंडरदल्ली में आरोपी खुशहाल नोन्हारे उर्फ सिन्नी के मकान के अंदर कोई व्यक्ति बंद है। घर का दरवाजा बाहर से बंद है। व्यक्ति बचाव-बचाव चिल्ला रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे का ताला खोलकर देखा तो वरणदीप उर्फ करण मिला। उन्होंने बताया कि वह हॉस्पिटल सेक्टर का रहने वाला।
ये भी पढ़ें: CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime News: पुलिस ताला खोलकर छुड़ाया

चारों लोगों ने 20 मई की रात्रि 8 बजे मानपुर चौक से अपहरण कर बालोद के गोंदली नहर किनारे जंगल में ले जाकर लाठी डंडा से मारपीट की। बाद में आरोपी खुशहाल नोन्हारे के घर लाकर बंधक बनाकर रखा है। पुलिस ने उसका मुलाहिजा कराया, जिसमें गंभीर चोट आने की बात कही गई है।
आरोपी खुशहाल नोन्हारे (25) वार्ड-2 पंडर दल्ली, विशाल चतुर्वेदी उर्फ लक्की (22) साकिन वार्ड 19 गार्डर पुल के पास राजहरा, सूरज पासवान (23) साकिन वार्ड 12 संतोषी नगर के पास राजहरा, पंकज कश्यप (18) साकिन वार्ड 12 रानी दुर्गावती चौक राजहरा हैं।

इसलिए बनाया बंधक

पुलिस के अनुसार आरोपी खुशहाल की बहन (22) निवासी वार्ड 7 कॉलेज रोड राजहरा प्रार्थी वरणदीप से शादी करने का दबाव डाल रही थी। मना करने पर अपने भाई और उसके दोस्तों को बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से बंधक बनाकर मारपीट की।

Hindi News / Balod / CG Crime News: युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बचाया…

ट्रेंडिंग वीडियो