scriptबलिया के नवागत डीएम कार्यभार संभालते ही एक्शन में, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश | Ballia's newly arrived DM Mangala Prasad held a meeting with the officials and gave necessary instructions | Patrika News
बलिया

बलिया के नवागत डीएम कार्यभार संभालते ही एक्शन में, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जनता दर्शन करें तथा अधीनस्थ कार्मिकों की भी समय से कार्यालय मे उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय।

बलियाMay 24, 2025 / 03:49 pm

Abhishek Singh

Ballia news

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जनता दर्शन करें तथा अधीनस्थ कार्मिकों की भी समय से कार्यालय मे उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय।

सभी विभाग को दिया निर्देश

फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनकी समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाय। शासन द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाय। फाइल को लम्बित न रखा जाय, फाइल का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय न छोड़े।

जिलाधिकारी ने विद्युत के सभी अधिशासी अभियंताओं से कहा कि निर्धारित समय तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित जाय। विद्युत फाल्ट होने पर तत्काल ठीक कराया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि राजस्व की शिकायतों पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए भेजा जाय। ग्राम समाज व तालाब आदि की भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए, अवैध कब्जा हटवाया जाय। भूमि का पट्टा,पात्र व्यक्तियों को ही दिया जाय। राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि तहसील स्तरीय समिति की नियमित बैठक की जाय।

Hindi News / Ballia / बलिया के नवागत डीएम कार्यभार संभालते ही एक्शन में, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो