दोनों युवक ग्राम सभा हसनपुर के रहने वाले थे। वे देहात से दूध की बिक्री कर घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। राम गोविंद की रास्ते में ही मौत हो गई। नीतीश का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
राम गोविंद का 17 मई को तिलक होना था। घर में शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिल गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।