नई एक्सप्रेस ट्रेन हर सुबह 6:00 बजे दिल्ली से बलिया पहुंचेगी और फिर बलिया से पटना के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन सेवा से जिले के व्यापारी, छात्र, मरीज, नौकरीपेशा समेत आम यात्रियों को सीधी, तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। लंबे समय से चल रही इस मांग को पूरा कर निर्भय भैया ने साबित कर दिया है कि प्रबल संकल्प और जनहित की भावना से कोई भी कार्य असंभव नहीं।
जिले के लोगों को मिलेगा आर्थिक लाभ
बलिया से सीधे पटना और दिल्ली को जोड़ने वाली यह नई रेल सेवा यात्रा को न केवल सरल बनाएगी, बल्कि जिले के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास को भी गति देगी। इससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन होगा। निर्भय भैया द्वारा लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों से न सिर्फ बैरिया विधानसभा, बल्कि पूरा बलिया जिला लाभान्वित हो रहा है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में हो रहे कार्य अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं।
नई एक्सप्रेस सेवा शुरू होने के बाद जनता में भारी उत्साह और आभार का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में भी ऐसे सार्थक और जनहितकारी फैसलों से बलिया विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।