scriptBallia News: बलिया को मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पटना के लिए सीधी सेवा शुरू | Patrika News
बलिया

Ballia News: बलिया को मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पटना के लिए सीधी सेवा शुरू

बलिया जिले को एक और बड़ी सौगात मिली है। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि आदरणीय निर्भय भैया के प्रयासों से बलिया से पटना के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है।

बलियाJul 29, 2025 / 04:29 pm

Abhishek Singh

Ballia news

Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia Rail news: जनसेवा और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध करते हुए बलिया जिले को एक और बड़ी सौगात मिली है। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि आदरणीय निर्भय भैया के प्रयासों से बलिया से पटना के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है। इससे पूर्व भी उन्होंने बलिया से पटना के बीच पैसेंजर ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई थी।
नई एक्सप्रेस ट्रेन हर सुबह 6:00 बजे दिल्ली से बलिया पहुंचेगी और फिर बलिया से पटना के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन सेवा से जिले के व्यापारी, छात्र, मरीज, नौकरीपेशा समेत आम यात्रियों को सीधी, तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। लंबे समय से चल रही इस मांग को पूरा कर निर्भय भैया ने साबित कर दिया है कि प्रबल संकल्प और जनहित की भावना से कोई भी कार्य असंभव नहीं।

जिले के लोगों को मिलेगा आर्थिक लाभ

बलिया से सीधे पटना और दिल्ली को जोड़ने वाली यह नई रेल सेवा यात्रा को न केवल सरल बनाएगी, बल्कि जिले के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास को भी गति देगी। इससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन होगा।
निर्भय भैया द्वारा लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों से न सिर्फ बैरिया विधानसभा, बल्कि पूरा बलिया जिला लाभान्वित हो रहा है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में हो रहे कार्य अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं।
नई एक्सप्रेस सेवा शुरू होने के बाद जनता में भारी उत्साह और आभार का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में भी ऐसे सार्थक और जनहितकारी फैसलों से बलिया विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बलिया को मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पटना के लिए सीधी सेवा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो