सडक़ पर हो रहा पानी एकत्र
खान ने बताा कि इसके पहले भी एक से ढेड़ माह पहले जो सडक़ मेन गेट के सामने और मंडी टीन शेड के साइड में बनाई गई है, वर्तमान में बारिश का पानी एकत्र हो रहा है। पानी भरा रहने से सडक़ कमजोर हो रही है, धान के भारी वाहनों के गुजरने से सडक़ के क्षतिग्रस्त होने की बातें कही जा रही है। खामियाजा किसान और मंडी समिति दोनों को भुगतना पड़ सकता है।मापदंडों का नहीं ध्यान
मकसूद अली खान ने बताया कि नली में जो लोहे की सरिया बांधी गई है, उसकी दूरी एक समान होना चाहिए, लेकिन दूरी अलग-अलग है। सडक़ और नाली निर्माण दोनों कार्यों में वाइब्रेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा, जो गलत है। इससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में असर पड़ेगा। सरिया कहीं पर एक फिट, कहीं पर डेढ़ फिट की दूरी पर बांधी गई है। इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को की जा रही है।नाली निर्माण और सडक़ निर्माण में वाइब्रेटर का उपयोग करना चाहिए। सरिया भी समान अनुपात में बांधी जानी चाहिए। यदि कुछ गलत हुआ है, तो सुधार किया जा सकता है।
राजकुमार अनुरागी, सब इंजीनियर