scriptBahraich: मदरसा के शिक्षा व्यवस्था की जांच करने पहुंचे अधिकारी दंग रह गए, संचालक को नोटिस हो सकती बड़ी कार्रवाई | Patrika News
बहराइच

Bahraich: मदरसा के शिक्षा व्यवस्था की जांच करने पहुंचे अधिकारी दंग रह गए, संचालक को नोटिस हो सकती बड़ी कार्रवाई

Bahraich news: बहराइच जिले में मदरसा की जांच करने पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वहां की शिक्षा व्यवस्था देखकर दंग रह गए। कक्षा 10 का एक भी छात्र अपना और स्कूल का नाम अंग्रेजी में नहीं लिख पाये। फिलहाल इस मामले में संचालक और अनुपस्थित अध्यापकों को नोटिस जारी की गई है। ऐसे में मदरसा पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

बहराइचApr 28, 2025 / 01:40 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

नोटिस की सांकेतिक फोटो

Bahraich News: बहराइच जिले में कुल 301 मान्यता प्राप्त मदरसा पंजीकृत है। जबकि बीते दिनों हुई जांच में 495 मदरसा बिना मान्यता के चलते हुए पाए गए थे। मदरसा शिक्षा की हकीकत को जानने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने एक मदरसा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मदरसा में पढ़ रहे हाई स्कूल के एक भी छात्र अंग्रेजी में अपना नाम नहीं लिख पाए। जिसके बाद संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।
Bahraich News: बहराइच जिले के शहर स्थित बड़ी तकिया में मान्यता प्राप्त मदरसा जामिया गाजिया सैयदुलुलुम अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यापक अनुपस्थित मिले। लेकिन उन्हें रजिस्टर में अनुपस्थित नहीं किया गया था। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुंशी, मौलवी और आलिम की कक्षाओं में भी बच्चों की संख्या पंजीकरण के सापेक्ष बहुत कम थी। उन्होंने दावा किया कि निरीक्षण के दौरान दसवीं कक्षा के छात्रों से अंग्रेजी में अपना नाम और मदरसे का नाम लिखने को कहा गया। लेकिन एक भी छात्र ऐसा नहीं कर पाया। अधिकारी ने बताया कि मदरसे में अरबी, फारसी के अलावा अन्य विषयों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके कारण बच्चों की स्थिति इतनी चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें

Gonda: डीएम का कड़ा एक्शन बजाज चीनी मिल को नोटिस, किसानों का 209 करोड़ बकाया बड़ी कार्रवाई की चेतावनी

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बोले- अनुपस्थित अध्यापक और संचालक को नोटिस जारी किया गया

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने आगे बताया कि बच्चों पर ध्यान न देकर मदरसा के शिक्षक उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं स्थिति में सुधार लाने की चेतावनी दी गई है अगर ऐसा नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मदरसा के संचालक और अनुपस्थित अध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich: मदरसा के शिक्षा व्यवस्था की जांच करने पहुंचे अधिकारी दंग रह गए, संचालक को नोटिस हो सकती बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो