बुलडोजर बाबा की कांवड़ यात्रा
बुलडोजर बाबा की कांवड़ यात्रा लेकर यूपी के बागपत जिले के मंसूरपुर गांव के लोग निकले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जो काम किए, उनकी कोशिश की सराहना करते हुए कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। इसी काम के लिए बुलडोजर बाबा नाम सीएम योगी को मिला है। बागपत के कांवड़िए इसी नाम से कांवड़ लेकर निकले।
JCB पर लगी है CM योगी आदित्यनाथ की फोटो
JCB पर कांवड़ियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाई है और बुलडोजर बाबा भी JCB पर लिखा हुआ है। हरिद्वार जल लेने बागपत से कांवड़िए निकले हैं। बागपत से निकले कांवड़ियों का कहना है कि वह बाबा से प्रेरित हैं। इसी वजह से कांवड़ यात्रा लेकर वह निकले हैं। सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी की वजह से उत्तर प्रदेश में अच्छा माहौल है। इसी वजह से कांवड़ यात्रा उनके नाम पर ले जा रहे हैं।
मेरठ से भी कांवड़ यात्रा में देखने को मिला अलग अंदाज
वहीं कांवड़ यात्रा 2025 में मेरठ से भी अलग अंदाज देखने को मिला। JCB से कांवड़ लेकर श्रद्धालु मेरठ पहुंच रहे हैं। इस JCB पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
बता दें कि कांवड़ यात्रा में भोले के भक्त जमकर नाचते-गाते हुए कांवड़ लेकर जा रहे हैं। कोई हर-हर महादेव कहता हुआ बढ़ रहा है तो कोई DJ पर जमकर ठुमके लगा रहा है। कुछ कांवड़ियों का DJ पर ठुमके लगाने का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।