2- निलेश श्रीवास्तव पुत्र सत्यप्रकाश श्रीवास्तव निवासी खुखुन्दवा थाना कोपागंज मऊ का टास्क निवेश कर अधिक लाभ पाने का लालच देकर कुल 01 लाख 96 हजार के फ्राड मे मु0अ0सं0 41/2024 धारा 318(4) BNS व 66 D It ACT पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये वादी के खाते मे 11हजार रुपये वापस कराया गया पूर्व मे भी वादी के 10464 रुपये वापस कराया जा चुका है ।
जागरुकता – सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्लीकेशन के जरिए फर्जी ऐप्स इनस्टॉल करने से बचे । सस्ते दामो मे मिल रहे फोन/लैपटाप/अन्य उपकरणो के डिलेवरी के बाद उसे चला कर कन्फर्म होने के बाद ही उसका पेमेन्ट करे । थोड़े निवेश से बहुत ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने का लालच देने वाले ऐप्स पर कदापि ट्रेडिंग न करें । यदि आप किसी ठगी के शिकार हो गए हैं तो इसकी शिकायत आप अपने नजदीकी साइबर क्राइम थाना/सेल में तत्काल 1930 पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन से संपर्क कर भी शिकायत कर सकते है ।