बताया जा रहा है कि नेहा 14 मई 2024 को किसी बात से नाराज होकर अपने ननिहाल से लापता हो गई थी। परिजनों ने बरदह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन जब कई दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं लगा तो एसएसपी ने मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) थाने के प्रभारी अभयराज मिश्रा को सौंपी।
AHT टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से लड़की की तलाश शुरू की और इंस्टाग्राम के जरिये जानकारी मिली कि वह बिहार के नवादा जिले में है। किशोरी के सफर की जानकारी देते हुए AHT थाना प्रभारी अभयराज मिश्रा ने बताया कि नेहा पहले जौनपुर, फिर प्रयागराज होते हुए ट्रेन से गुजरात के अहमदाबाद पहुंची। वहां एक होटल में काम करने लगी। काम के दौरान होटल की एक महिला से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद वह एक सब्जी विक्रेता के संपर्क में आई। उसी सब्जी विक्रेता ने अपनी विधुर भाई दीपक साव से नेहा की शादी कर दी।
शादी के बाद नेहा दीपक के साथ बिहार के नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नदसेना गांव पहुंच गई। इस बीच वह गर्भवती भी हो गई। इंस्टाग्राम के माध्यम से लोकेशन की पुष्टि होने पर AHT टीम ने बिहार पहुंचकर किशोरी को दीपक के साथ बरामद कर लिया और आजमगढ़ ले आई।
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामले में पहले दर्ज धारा 363 और पॉक्सो एक्ट के साथ ही धारा 366 और 376 जोड़ दी हैं। आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।