आजमगढ़ शहर से आने वाले वाहन
आजमगढ़ शहर से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वाहन बैठोली तिराहा होते हुए शाहगढ़ बाजार, सठियांव और फिर मुहम्मदाबाद चौराहा (मऊ) से दाहिनी ओर मुड़कर रेलवे क्रॉसिंग पार करेंगे। इसके बाद ये वाहन मुहम्मदाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर करीब 5 किमी चलकर पूर्वांचल अंडरपास सुरहुरपुर पहुंचेंगे। वहां से सर्विस लेन पर दाहिनी दिशा में मुड़कर लगभग 4 किमी की दूरी तय कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने समस्त वाहन चालकों एवं आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और किसी भी प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। यह व्यवस्था मुख्यमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम के दौरान सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए की गई है।