scriptपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा…ड्राइवर की झपकी बनी काल…एक की मौत, चार घायल | Horrific road accident on Purvanchal Expressway…Driver's nap proved fatal…One dead, four injured | Patrika News
अयोध्या

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा…ड्राइवर की झपकी बनी काल…एक की मौत, चार घायल

गुरुवार की सुबह लखनऊ से बलिया जा रहे एक परिवार के लोगों की कार भीषण हादसे का शिकार हो गई, इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हैं।

अयोध्याJul 31, 2025 / 10:55 am

anoop shukla

Up news, accident news, ayodhya

फोटो सोर्स: पत्रिका, अयोध्या में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण दुर्घटना

बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 75 के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यहां झपकी आने के कारण कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

संबंधित खबरें

घायलों में एक की मौत, अन्य को भेजा गया मेडिकल कालेज

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को यूपीडा की एम्बुलेंस से सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर अरविंद मौर्या और डॉ. प्रशांत वर्मा ने 56 वर्षीय भीष्म सिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों को गंभीर चोटें आने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

लखनऊ से बलिया जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, भीष्म सिंह पुत्र बलजीत सिंह, किरन सिंह पत्नी भीष्म सिंह, श्रेया सिंह पुत्री भीष्म सिंह, अंकित सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह निवासी जनपद बलिया और सुमन सिंह पत्नी सत्येंद्र बहादुर सिंह गाजीपुर कार से लखनऊ से बलिया जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 75 के पास कार चालक को झपकी आ गई। इसके चलते कार सामने खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना कुमारगंज पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना की सूचना पाते ही परिजन भागे,भागे मेडिकल कालेज पहुंचे, वहां का दृश्य देख सभी बदहवास हो गए ।

Hindi News / Ayodhya / पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा…ड्राइवर की झपकी बनी काल…एक की मौत, चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो