scriptइस प्रेम का दर्दनाक अंत…होटल में प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में मारी गोली, अपना भी उड़ाया भेजा | Fifth note of musical scale | Patrika News
अयोध्या

इस प्रेम का दर्दनाक अंत…होटल में प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में मारी गोली, अपना भी उड़ाया भेजा

अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में एक होटल में युवक और युवती ठहरे थे, देर शाम तक जब कमरे से कोई निकला नहीं तब स्टाफ को शंका हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया।

अयोध्याJul 14, 2025 / 12:24 am

anoop shukla

Up news, suicide news, ayodhya

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, होटल में मिला युवक और युवती का शव, इलाके में सनसनी

रविवार शाम अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र के बड़ी देवकाली स्थित एक होटल में सनसनीखेज घटना हुई है यहां एक कमरे में ठहरे प्रेमी जोड़े की खून से सनी लाश मिली। घटना देखकर लग रहा है कि पहले प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में गोली मारकर हत्या कर दिया, इसके बाद खुद की कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनो का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजी। होटल प्रबंधन ने बताया कि दोनों आज ही सुबह रूम लिए थे, कमरे में मिले दोनों के सामानों से पता चला कि लड़का देवरिया और लड़की बाराबंकी की है।

संबंधित खबरें

होटल में मिला युवक और युवती का शव

घटना की जानकारी देते हुए CO कोतवाली आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान देवरिया के भुजौली कालोनी के रहने वाले आयुष गुप्ता रूप में हुई है। वहीं लड़की का नाम अरोमा है। वह बाराबंकी के गाजीपुर के दरियाबाद की रहने वाली थी। 

कमरे से कोई आवाज न आने पर पहुंची पुलिस, अंदर पड़ी थी खून से सनी लाशें

पुलिस ने बताया कि रविवार को ही दोनों ने कमरा लिया था शाम को होम स्टे के स्टाफ ने चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं आया। शाम 6 बजे होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। CO आशुतोष तिवारी फोर्स के साथ देर शाम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर बेड पर दोनों का शव खून से लथपथ पड़ा था। तमंचा भी वहीं पड़ा था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज

सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि आयुष ने तमंचे से पहले प्रेमिका के सीने में गोली मारी। इसके बाद खुद को गोली मार ली। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसे सील कर दिया गया है। होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे कि घटना का खुलासा हो सके।

Hindi News / Ayodhya / इस प्रेम का दर्दनाक अंत…होटल में प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में मारी गोली, अपना भी उड़ाया भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो