scriptMAY 2025 में आ रही हैं ये 3 बेहतरीन कारें, जानें इनकी खासियत और लॉन्च डिटेल्स | Upcoming cars in May 2025 MG Windsor EV Tata Altroz Facelift Kia Carens | Patrika News
ऑटोमोबाइल

MAY 2025 में आ रही हैं ये 3 बेहतरीन कारें, जानें इनकी खासियत और लॉन्च डिटेल्स

Upcoming cars in May 2025: अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। दरअसल मई में भारत में कुछ नई कारों की एंट्री होने वाली है, ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

भारतApr 25, 2025 / 04:51 pm

Rahul Yadav

Upcoming cars in May 2025

Upcoming cars in May 2025

Upcoming cars in May 2025: भारत में ऑटोमोबाइल का बाजार हमेशा से ही बदलते ट्रेंड्स और नई कारों के साथ उत्साह से भरा रहा है। अब मई 2025 में तीन नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं, जो भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। इन कारों में इलेक्ट्रिक एसयूवी से लेकर स्टाइलिश हैचबैक और आरामदायक 7-सीटर एमपीवी तक, हर एक सेगमेंट में कुछ खास होने वाला है। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आने वाली कारें आपके लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकती हैं। आइए जानते हैं उन तीन कारों के बारे में जो मई में लॉन्च होने जा रही हैं।

MG Windsor EV

MG की ओर से एक नई इलेक्ट्रिक कार, Windsor EV का नया वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इस कार में 50 kWh की बैटरी होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 461 किमी तक की रेंज दे सकेगी। इसकी लॉन्चिंग तारीख फिलहाल कंपनी ने तय नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मई के पहले या दूसरे हफ्ते में यह लॉन्च हो सकती है। इस मॉडल में और बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। MG Windsor EV का मौजूदा वर्जन 38 kWh बैटरी के साथ आता है, जो लगभग 300 किमी की रेंज देता है, और इसकी कीमत 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें- अब ट्रकों और ई-रिक्शा को भी मिलेंगी सेफ्टी रेटिंग्स, गडकरी ने तैयार किया रोडमैप

Tata Altroz Facelift

Tata Motors अपने पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक Altroz का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। यह कार आने वाले समय में और भी ज्यादा आधुनिक और फीचर-पैक होगी। इस नई Altroz में नए डिजाइन और बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिसमें छह एयरबैग्स भी शामिल हो सकते हैं, जिससे सुरक्षा और बढ़ेगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 7 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसे सीधे तौर पर Maruti Baleno और Swift से मुकाबला मिलेगा। अगर आप एक स्टाइलिश, सुरक्षित और फीचर-लोडेड हैचबैक की तलाश में हैं, तो ये कार आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

2025 Kia Carens

Kia अपनी पॉपुलर 7-सीटर एमपीवी Carens का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इसका लॉन्च 8 मई, 2025 को होने की संभावना है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नया वर्जन कुछ प्रीमियम डिजाइन अपडेट्स और नए फीचर्स के साथ आएगा। यह कार बड़ी फैमिली और ग्रुप ट्रेवल के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। हालांकि, यह मौजूदा मॉडल का रिप्लेसमेंट नहीं होगा, बल्कि इसे एक अलग वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

Hindi News / Automobile / MAY 2025 में आ रही हैं ये 3 बेहतरीन कारें, जानें इनकी खासियत और लॉन्च डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो