Royal Enfield Guerrilla 450 का डिजाइन और कलर
नए शैडो ऐश पेंट स्कीम में बाइक को ऑलिव ग्रीन टैंक और ब्लैक्ड-आउट डिटेलिंग के साथ पेश किया गया है जिससे इसका मस्क्युलर लुक और ज्यादा उभरकर आता है। इसके अलावा यह बाइक पहले से ही Brava Blue, Yellow Ribbon, Gold Dip, Playa Black, Peix Bronze और Smoke Silver जैसे कई कलर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन और परफॉर्मेंस
नई कलर स्कीम के अलावा बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 452cc, लिक्विड-कूल्ड Sherpa 450 इंजन मिलता है जो हिमालयन मॉडल में दिया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 40hp की पावर और 5500 rpm 40Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, गोरिल्ला 450 के लिए इसका ट्यूनिंग और गियरिंग अलग तरीके से सेट किया गया है।
Royal Enfield Guerrilla 450 का सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक को स्मूद राइडिंग के लिए आगे 43mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क (140mm ट्रैवल) और पीछे मोनो-शॉक (150mm ट्रैवल) दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें सामने 310mm डिस्क ड्यूल पिस्टन कैलिपर और पीछे 270mm सिंगल डिस्क उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है।
टायर और व्हील्स
गोरिल्ला 450 में 17-इंच एलॉय व्हील्स लगे हैं जिन पर CEAT के 120/70 R17 (फ्रंट) और 160/60 R17 (रियर) टायर दिए गए हैं। Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत?
गोरिल्ला 450 की शुरुआती कीमत अब भी 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जबकि नए शैडो ऐश कलर वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।