Nissan Magnite Kuro Edition भारत में लॉन्च, कीमत 8.30 लाख रुपये, जानें खासियत
Nissan Magnite Kuro Edition भारत में लॉन्च हो गई है। यह ब्लैक एडिशन मॉडल आल ब्लैक थीम के साथ लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।
Nissan Magnite Kuro Edition Launched In India (Image: Nissan India)
Nissan Magnite Kuro Edition Launched In India: भारतीय बाजार में स्टाइलिश गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए निसान इंडिया ने अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट का नया वर्जन Nissan Magnite Kuro Edition लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत 8.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। Kuro जापानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब ‘काला’ होता है। इसीलिए यह एडिशन पूरी तरह से ब्लैक थीम पर आधारित है।
Nissan Magnite Kuro Edition: ब्लैक एडिशन में मिला नया स्टाइल
Magnite Kuro Edition को खास तौर पर एक ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ डिजाइन किया गया है। इस एडिशन में Onyx Black नाम का नया पेंट कलर दिया गया है जो इसे और भी खास बनाता है। फ्रंट और रियर बंपर, ग्रिल, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स सभी में ब्लैक टच दिया गया है। मैग्नाइट की बैजिंग क्रोम में दी गई है और एक खास ‘Kuro’ बैज भी जोड़ा गया है।
Nissan Magnite Kuro Edition: ऑल-ब्लैक केबिन और प्रीमियम फीचर्स
Magnite Kuro Edition का इंटीरियर पूरी तरह से ब्लैक थीम में तैयार किया गया है। डैशबोर्ड, स्टीयरिंग, छत (रूफ लाइनिंग) और सेंटर कंसोल तक सब कुछ काले रंग में है जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। यह वेरिएंट N-Connecta मॉडल पर आधारित है इसलिए इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं जैसे डुअल डिजिटल स्क्रीन, बढ़िया साउंड के लिए Arkamys ऑडियो सिस्टम, अपने आप कम होने वाला रियर व्यू मिरर (ऑटो-डिमिंग IRVM), i-Key से ऑटोमेटिक अनलॉक, रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल और रोशनी वाला ग्लव बॉक्स शामिल है।
Nissan Magnite Kuro Edition: इंजन और परफॉर्मेंस
Magnite Kuro Edition में वही इंजन दिए गए हैं जो इसके रेगुलर मॉडल में मिलते हैं। इसमें दो इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं। पहला 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 71 हॉर्सपावर की ताकत और 96 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें CNG वेरिएंट का विकल्प भी मौजूद है। दूसरा ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 98 हॉर्सपावर की पावर और 160 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
कंपनी ने बुकिंग स्टार्ट कर दी है जो ग्राहक इस स्पेशल एडिशन को खरीदना चाहते हैं वे इसे 11000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। यह एडिशन देशभर के सभी Nissan डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Nissan Magnite Kuro Edition (वेरिएंट)
कीमत (एक्स-शोरूम)
Magnite Kuro Edition 1.0 MT
8.30 लाख रुपये
Magnite Kuro Edition 1.0 AMT
8.55 लाख रुपये
Magnite Kuro Edition 1.0 Turbo MT
9.71 लाख रुपये
Magnite Kuro Edition 1.0 Turbo CVT
10.86 लाख रुपये
Hindi News / Automobile / Nissan Magnite Kuro Edition भारत में लॉन्च, कीमत 8.30 लाख रुपये, जानें खासियत