scriptभारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार MG Cyberster लॉन्च, कीमत 74.99 लाख रुपये, जानें फीचर्स और रेंज | MG Cyberster Launched in India Check Price Range Features and Specifications | Patrika News
ऑटोमोबाइल

भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार MG Cyberster लॉन्च, कीमत 74.99 लाख रुपये, जानें फीचर्स और रेंज

MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च हो गयी है। 580 किमी की रेंज और 3.2 सेकंड में 100 की रफ्तार। जानें फीचर्स और क्यों खास है ये इलेक्ट्रिक कार।

भारतJul 25, 2025 / 03:54 pm

Rahul Yadav

MG Cyberster Launched in India

MG Cyberster Launched in India (Image Source: MG Select/X)

MG Cyberster Launched in India: जेएसबाडल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार MG Cyberster को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 74.99 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि, जिन ग्राहकों ने पहले से प्री-रिजर्वेशन किया हुआ था उन्हें 2.50 लाख रुपये की छूट मिलेगी।

कहां से खरीद सकते हैं MG Cyberster EV?

यह गाड़ी देश के सभी MG डीलरशिप्स पर नहीं मिलेगी। इसे सिर्फ चुनिंदा MG Select प्रीमियम डीलरशिप्स से ही बेचा जाएगा। यही पर MG की हालिया लॉन्च दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी M9 MPV भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जिसकी कीमत 69.90 लाख रुपये है।
MG Cyberster

पावर और परफॉर्मेंस (MG Cyberster EV Performance)

MG Cyberster को दुनिया की सबसे तेज MG कार बताया जा रहा है। इसमें ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है। एक मोटर आगे और एक पीछे दिया गया है जिससे यह ऑल-व्हील ड्राइव कार बन जाती है। यह 510 PS की पावर और 725 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसकी बैटरी 77 kWh की है और मोटर को महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है। MG Cyberster की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है।

रेंज और चार्जिंग टाइम? (MG Cyberster Range)

MG का दावा है कि Cyberster एक बार फुल चार्ज होने पर 580 किमी (MIDC) तक चल सकती है। यदि आप 144 kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो यह कार 10% से 80% तक सिर्फ 40 मिनट में चार्ज हो सकती है।
साथ में 3.3 kW पोर्टेबल चार्जर, 7.4 kW वॉल बॉक्स चार्जर और इंस्टॉलेशन चार्ज भी शामिल है।

 MG Cyberster

डिजाइन और फीचर्स में दिखती है स्पोर्ट्स कार की झलक (MG Cyberster Design Features)

Cyberster एक स्टाइलिश रोडस्टर है जिसमें स्कल्प्टेड बोनट, इलेक्ट्रिक सिजर डोर्स, फुल-एलईडी लाइटिंग और 20-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसका एयरोडायनामिक डिजाइन (0.269 Cd) इसे तेज और स्टेबल बनाता है।
यह चार ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

  • न्यूक्लियर येलो + ब्लैक रूफ
  • फ्लेयर रेड + ब्लैक रूफ
  • एंडीज ग्रे + रेड रूफ
  • मॉडर्न बेज + रेड रूफ
MG Cyberster

इंटीरियर भी है फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम (MG Cyberster Interior)

इसकी केबिन डिजाइन को प्रीमियम टच देने के लिए विगन लेदर और सस्टेनेबल डिनामिका सुएड का इस्तेमाल किया गया है। ड्राइवर के सामने ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप है जिसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन और दो 7-इंच डिजिटल स्क्रीन शामिल हैं। इसमें BOSE साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और PM2.5 फिल्ट्रेशन जैसी सुविधाएं हैं।
MG Cyberster में चार ड्राइव मोड्स – कम्फर्ट, स्पोर्ट, कस्टम और सुपर स्पोर्ट भी मिलते हैं।

सुरक्षा के मामले में भी है दमदार (MG Cyberster Safety Features)

MG Cyberster को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत H-आकार की फ्रेम संरचना पर डिजाइन किया गया है जो गाड़ी को बेहतरीन स्थिरता और मजबूती प्रदान करती है। इसमें लेवल-2 ADAS जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, कार में फ्रंट और साइड एयरबैग्स, Brembo के 4-पिस्टन ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद हैं जो इसे एक भरोसेमंद और सुरक्षित इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार बनाती हैं।
MG Cyberster भारतीय बाजार में उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और सेफ्टी तीनों चाहते हैं। प्री-रिज़र्वेशन वालों को मिल रही भारी छूट इसे और भी आकर्षक बनाती है।
MG Cyberster

Hindi News / Automobile / भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार MG Cyberster लॉन्च, कीमत 74.99 लाख रुपये, जानें फीचर्स और रेंज

ट्रेंडिंग वीडियो