वृषभ राशि में सूर्य का गोचर का इन 4 राशियों को जबर्दस्त लाभ
मेष राशि (Surya Rashi Parivartan in Vrishabh Effect On Mesh)
वृषभ राशि में सूर्य राशि परिवर्तन मेष राशि के लोगों के धन, परिवार और वाणी के मामलों पर असर डालेगा। इससे मेष राशि के लोगों की संवादशीलता को सकारात्मक रूप में प्रभावित होगी। इस अवधि में मेष राशि वाले कम बोलेंगे और अपनी बात को सपाट तरीके से किसी के सामने रख देंगे। लेकिन आपका थोड़ा रिजर्विंग नेचर आपको प्रियजनों से दूर कर सकता है।इस अवधि में माता-पिता और घर के अन्य सदस्यों के साथ आपकी असहमति सामने आ सकती है। इस समय आपको परिवार के सदस्यों की मदद और समर्थन में कमी महसूस होगी। लेकिन कई स्रोत से पैसा कमाने का अवसर भी मिल सकता है। इस समय आप अपने जुनून और शौक का इस्तेमाल आमदनी में कर सकते हैं। अपने लक्ष्य को पाने में हर संभव प्रयास करेंगे।
वृषभ राशि (Surya Rashi Parivartan in Vrishabh Effect On Taurus)
सूर्य गोचर वृषभ राशि में ही हो रहा है। अगले 1 माह सूर्य वृषभ राशि के शरीर, मन और व्यक्तित्व के भाव को प्रभावित करेंगे। इससे परिवार और उसके सदस्यों के प्रति अधिकार की भावना का आपको एहसास होगा। इससे आप इनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित भी रहेंगे। वहीं भाग्य का साथ भी मिलेगा।लेकिन सूर्य गोचर के अगले एक माह तक की अवधि में आपकी कठोरता और आदेशात्मक रवैया जीवनसाथी से रिश्ते को खराब कर सकता है। इस अवधि में पार्टनर दूरी बनाए रखने की कोशिश कर सकता है। इस अवधि में सिरदर्द, माइग्रेन और उच्च रक्तचाप के बढ़ते जोखिम को देखते हुए आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
कर्क (Surya Rashi Parivartan in Vrishabh Effect On Cancer)
कर्क राशि के लोगों के लिए सूर्य गोचर आय, लाभ, मित्रता आदि के भाव में होगा। इस दौरान कर्क राशि वालों की लाइफ खुशहाल रहेगी। दूसरों से मिलना-जुलना चाहेंगे। इस समय कर्क राशि वाले परिवार के लोगों, दोस्तों और परिचितों के लिए पार्टी की मेजबानी कर सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोई कार्यक्रम कर सकते हैं।सूर्य गोचर वृषभ राशि की अवधि में उच्च पदस्थ अधिकारियों से संपर्क बना सकते हैं। विवाहित लोग जीवनसाथी के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताकर रिश्ते को बेहतर बनाएंगे। इस समय आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। व्यवसाय में अच्छी आमदनी होगी और निवेश से लाभ होगा।