scriptएक माह तक 4 राशियों को मिलेगा पद प्रतिष्ठा के देवता का आशीर्वाद, जानें सूर्य राशि परिवर्तन का असर | Surya Rashi Parivartan Vrishabh Rashi For 1 month 4 zodiac signs will get blessings of sun know surya gochar Effect | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

एक माह तक 4 राशियों को मिलेगा पद प्रतिष्ठा के देवता का आशीर्वाद, जानें सूर्य राशि परिवर्तन का असर

Surya Rashi Parivartan: 12 माह बाद पद प्रतिष्ठा के कारक सूर्य का सूर्य राशि परिवर्तन सुख समृद्धि के कारक शुक्र की राशि तुला में हो रहा है। ज्योतिषियों की मानें तो इससे 4 राशि के लोगों के जीवन में स्थिरता आएगी, साथ ही अगले एक माह ये रोमांटिक भी रहेंगे (surya gochar Effect)

भारतMay 07, 2025 / 06:24 pm

Pravin Pandey

Surya Rashi Parivartan Vrishabh Rashi

Surya Rashi Parivartan Vrishabh Rashi: वृषभ राशि में सूर्य गोचर का प्रभाव

Surya Gochar Effect: प्रयागराज के ज्योतिषी आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार 14 मई को रात 11.51 बजे पद प्रतिष्ठा के कारक सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। हर गोचर की तरह सूर्य का यह गोचर भी कुछ लोगों को सकारात्मक फल देगा तो कुछ को नकारात्मक फल देगा। जहां वृषभ राशि में सूर्य राशि परिवर्तन मिथुन और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए परेशानी खड़ी करेगा वहीं 4 राशियां ऐसी हैं जिन्हें भाग्य का साथ मिलेगा और उन्हें करियर कारोबार में तरक्की मिलेगी। वहीं, इनकी लाइफ में स्थिरता आएगी, रोमांस भी बढ़ेगा।

वृषभ राशि में सूर्य का गोचर का इन 4 राशियों को जबर्दस्त लाभ


मेष राशि (Surya Rashi Parivartan in Vrishabh Effect On Mesh)

वृषभ राशि में सूर्य राशि परिवर्तन मेष राशि के लोगों के धन, परिवार और वाणी के मामलों पर असर डालेगा। इससे मेष राशि के लोगों की संवादशीलता को सकारात्मक रूप में प्रभावित होगी। इस अवधि में मेष राशि वाले कम बोलेंगे और अपनी बात को सपाट तरीके से किसी के सामने रख देंगे। लेकिन आपका थोड़ा रिजर्विंग नेचर आपको प्रियजनों से दूर कर सकता है।

इस अवधि में माता-पिता और घर के अन्य सदस्यों के साथ आपकी असहमति सामने आ सकती है। इस समय आपको परिवार के सदस्यों की मदद और समर्थन में कमी महसूस होगी। लेकिन कई स्रोत से पैसा कमाने का अवसर भी मिल सकता है। इस समय आप अपने जुनून और शौक का इस्तेमाल आमदनी में कर सकते हैं। अपने लक्ष्य को पाने में हर संभव प्रयास करेंगे।

वृषभ राशि (Surya Rashi Parivartan in Vrishabh Effect On Taurus)

सूर्य गोचर वृषभ राशि में ही हो रहा है। अगले 1 माह सूर्य वृषभ राशि के शरीर, मन और व्यक्तित्व के भाव को प्रभावित करेंगे। इससे परिवार और उसके सदस्यों के प्रति अधिकार की भावना का आपको एहसास होगा। इससे आप इनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित भी रहेंगे। वहीं भाग्य का साथ भी मिलेगा।

लेकिन सूर्य गोचर के अगले एक माह तक की अवधि में आपकी कठोरता और आदेशात्मक रवैया जीवनसाथी से रिश्ते को खराब कर सकता है। इस अवधि में पार्टनर दूरी बनाए रखने की कोशिश कर सकता है। इस अवधि में सिरदर्द, माइग्रेन और उच्च रक्तचाप के बढ़ते जोखिम को देखते हुए आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़ेंः

Surya Gochar May: 14 मई को शत्रु की राशि में आएंगे सूर्य, इन 2 राशियों को रहना होगा सावधान

कर्क (Surya Rashi Parivartan in Vrishabh Effect On Cancer)

कर्क राशि के लोगों के लिए सूर्य गोचर आय, लाभ, मित्रता आदि के भाव में होगा। इस दौरान कर्क राशि वालों की लाइफ खुशहाल रहेगी। दूसरों से मिलना-जुलना चाहेंगे। इस समय कर्क राशि वाले परिवार के लोगों, दोस्तों और परिचितों के लिए पार्टी की मेजबानी कर सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ मिलकर कोई कार्यक्रम कर सकते हैं।

सूर्य गोचर वृषभ राशि की अवधि में उच्च पदस्थ अधिकारियों से संपर्क बना सकते हैं। विवाहित लोग जीवनसाथी के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताकर रिश्ते को बेहतर बनाएंगे। इस समय आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। व्यवसाय में अच्छी आमदनी होगी और निवेश से लाभ होगा।


कन्या (Surya Rashi Parivartan in Vrishabh Effect On Virgo)

कन्या राशि के लोगों के लिए सूर्य गोचर भाग्य और सौभाग्य के घर से होगा। इसके कारण कन्या राशि वालों का झुकाव आध्यात्मिकता की ओर हो सकता है। शास्त्रों और धर्म की गहरी समझ हासिल करने के लिए तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकते हैं।
इस समय बड़ा दान देकर या यज्ञ करके आप पुण्यफल अर्जित कर सकते हैं। हालांकि इस समय आपके और आपके पिता के बीच तालमेल बिगड़ सकता है, लेकिन आप एक-दूसरे का अधिक सम्मान भी करेंगे। वृषभ राशि में सूर्य गोचर की अवधि में करियर को लेकर आप संतुष्ट महसूस करेंगे। काम पर ध्यान रहेगा, अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से निपटना फायदेमंद रहेगा और इस समय लाभदायक सौदे करने में सफल रहेंगे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / एक माह तक 4 राशियों को मिलेगा पद प्रतिष्ठा के देवता का आशीर्वाद, जानें सूर्य राशि परिवर्तन का असर

ट्रेंडिंग वीडियो