scriptSurya Gochar May: 14 मई को शत्रु की राशि में आएंगे सूर्य, इन 2 राशियों को रहना होगा सावधान | Surya Gochar May 2025 Surya Rashi Parivartan Sun In Taurus Effect On Gemini Scorpio have to be careful 30 days rashifal | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Surya Gochar May: 14 मई को शत्रु की राशि में आएंगे सूर्य, इन 2 राशियों को रहना होगा सावधान

Surya Gochar May 2025: नवग्रहों के राजा सूर्य 14 मई 2025 को 12 माह बाद शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करेंगे। यह सूर्य राशि परिवर्तन 2 राशि वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। आइये जानते हैं सूर्य गोचर मई 2025 के कारण किन राशि के लोगों को सतर्क रहना होगा (Sun In Taurus Effect) ।

भारतMay 07, 2025 / 05:40 pm

Pravin Pandey

Surya Gochar May 2025

Surya Gochar May 2025: सूर्य गोचर मई 2025

Surya Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय बाद राशि परिवर्तन करता है, नवग्रहों के राजा सूर्य एक माह में अपनी राशि बदलते हैं। इसके कारण इन्हें राशि चक्र पूरा करने में 12 महीने लग जाते हैं और इसके बाद ये फिर उसी राशि में आ जाते हैं।

संबंधित खबरें


ग्रहों के इस गोचर का सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक असर पड़ता है। 14 मई 2025 को रात 11.51 बजे सूर्य गोचर वृषभ राशि में होगा, जो शुक्र की राशि है, जिन्हें सूर्य का शत्रु समझा जाता है। इसका जहां कुछ राशि के लोगों को लाभ होगा, वहीं 2 राशियों के सामने मुश्किल समय आ सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि में वैसे भी सूर्य अच्छा फल नहीं देता है। आइये जानते हैं उन 2 राशियों के बारे में जिन्हें वृषभ राशि में सूर्य राशि परिवर्तन के कारण सावधान रहना होगा।
ये भी पढ़ेंः

Budhaditya Rajyoga: 7 मई से एक हफ्ते के लिए बनेगा बुधादित्य राजयोग, इन 6 राशियों के जीवन में आएगी सुख समृद्धि

वृषभ राशि में सूर्य का गोचर के बाद इन्हें रहना होगा सतर्क


मिथुन राशि (Surya Gochar In Taurus Effect On Gemini)

वृषभ राशि में सूर्य गोचर से मिथुन राशि वालों को नकारात्मक फल दे सकता है। सूर्य गोचर मिथुन राशि के व्यय, हानि और विदेशी भूमि के भाव में होगा। इस समय मिथुन राशि वालों की सहनशक्ति कम हो जाएगी।
इस दौरान मिथुन राशि वालों को व्यक्तिगत और पेशेवर प्रयासों में सब कुछ देना असंभव होगा। अगले एक माह भाई-बहनों और दोस्तों, खासकर बड़े लोगों के साथ कुछ गलतफहमी हो सकती है। हालांकि आप यात्रा करने और नई जगहों की खोज करने का आनंद लेंगे।

मिथुन राशि वाले इस समय नई दोस्ती बनाने में सावधानी रखें क्योंकि इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। अगले 30 दिन वृषभ राशि में सूर्य गोचर के प्रभाव से एलर्जी और संक्रमण की अधिक संभावना रहेगी। इस समय मिथुन राशि वालों को आंखों का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही दिनचर्या अस्त व्यस्त रहेगी। इस समय कुछ ऐसी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो लाभदायक न हों।
ये भी पढ़ेंः

India Pakistan War 2025: भारत-पाक युद्ध 2025 पर नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणी क्या कहती है?

वृश्चिक (Surya Gochar In Taurus Effect On Scorpio)

सूर्य राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के विवाह और व्यावसायिक साझेदारी के घर में गोचर करेगा। इसके प्रभाव से वृश्चिक राशि के लोग थोड़े आक्रामक लेकिन नियंत्रित रहेंगे। अगले एक माह वृश्चिक राशि वाले निजी और पेशेवर जीवन में दूसरों के आदेशों का पालन करने में संघर्ष करेंगे। इस अवधि में वैवाहिक जीवन में कुछ क्लेश हो सकता है।

इस अवधि में यात्राओं को शेड्यूल करके या चर्चा से बचकर, आपका साथी आपसे दूरी बनाए रखने का प्रयास कर सकता है। वृश्चिक राशि के वे लोग जो शादी करने के इच्छुक हैं, उन्हें धनी परिवारों से आकर्षक प्रस्ताव मिल सकते हैं।
स्वास्थ्य की बात करें तो 14 मी के बाद अगले एक माह तो वृश्चिक राशि वालों को चिंता, सनस्ट्रोक और कोलेस्ट्रॉल की समस्याओं के बढ़ते जोखिम के मद्देनजर स्वास्थ्य, दिनचर्या और खानपान का खयाल रखना होगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Surya Gochar May: 14 मई को शत्रु की राशि में आएंगे सूर्य, इन 2 राशियों को रहना होगा सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो