सावन खत्म होने की सही तारीख क्या है?
इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई को हुई थी और अब इसका समापन 09 अगस्त (शनिवार) को माना जा रहा है। लेकिन कुछ पंचांग और मान्यताओं के अनुसार 10 अगस्त को सावन का अंतिम दिन बताया जा रहा है। इसकी वजह है पंचांगों में तिथि और नक्षत्र की गणना में अंतर। दरअसल, सावन का महीना श्रावण नक्षत्र के अनुसार मनाया जाता है और इसका समापन पूर्णिमा तिथि के दिन होता है। 2025 में श्रावण पूर्णिमा 09 अगस्त की रात को शुरू होकर 10 अगस्त को समाप्त होगी, इसलिए कई जगहों पर 10 अगस्त को भी सावन का अंतिम दिन माना जाएगा।
रक्षाबंधन का कनेक्शन
श्रावण पूर्णिमा को ही रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाता है, जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। लोकिन कुछ ज्योतिषाचार्य और पंचांग 10 अगस्त को ही सावन का आखिरी दिन मानते हैं। हालांकि पूजा और व्रत की दृष्टि से 09 अगस्त को ही सावन का अंतिम दिन माना जाएगा। क्या करें सावन के आखिरी दिन?
- भगवान शिव का अभिषेक करते हैं
- बेलपत्र, दूध, दही और जल अर्पित करते हैं
- शिव चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करते हैं
- व्रत रखते हैं और दिन भर उपवास करते हैं