राजनीति में मचेगी उथलपुथल (Budh Rashi Parivartan On Politics)
अजमेर की ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार मेष राशि में बुध गोचर राजनीतिक उथल-पुथल और प्राकृतिक आपदाओं की आशंका को बढ़ाएगा। बुध राशि परिवर्तन के प्रभाव से धरना जुलूस प्रदर्शन आंदोलन गिरफ्तारियां होगी।देश और दुनिया में राजनीतिक बदलाव होंगे, सत्ता संगठन में परिवर्तन होगा। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा। राजनीति से जुड़े नेताओं से दुखद समाचार, वाहन से जुड़ी घटना और हमला होने की आशंका है। ये भी पढ़ेंः
बुध गोचर का शेयर मार्केट, बाजार पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan On Business And Share Market)
बुध गोचर के कारण लोगों में रचनात्मकता बढ़ेगी, शेयर मार्केट बढ़ने की आशंका है। इस दौरान कीमती धातुओं के दाम कम होंगे। बाजार में खरीदारी बढ़ सकती है। खाने-पीनी की चीजें महंगी हो सकती है।6 मई को कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का दिन? पढ़ें आज का राशिफल
बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। लेन-देन और निवेश में कई लोगों को फायदा मिल सकता है। कई नौकरीपेशा लोग जॉब बदलने का मन बना सकते हैं। भारतीय स्टॉक मार्केट पर चर्चा ज्यादा होगी।
बुध राशि परिवर्तन का मौसम पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan On Weather)
बुध राशि परिवर्तन का मौसम पर भी प्रभाव पड़ सकता है। इसके प्रभाव से अचानक मौसमी बदलाव भी हो सकते। इससे पहाड़ी क्षेत्रों से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। धार्मिक स्थल तीर्थ स्थल पवित्र स्थल पर कोई न कोई घटना घटित होगी।बुध गोचर के उपाय (Budh Gochar Upay)
- ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार बुध से पीड़ित व्यक्ति को मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए।
- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए और साबूत हरे मूंग का दान करना चाहिए।
- बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं। बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।
- दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है, पालक का दान करें। बुधवार को कन्या पूजा करके हरी वस्तुओं का दान करे।
बुध का वैदिक मंत्र (Budh Ke Vedic Mantra)
ॐ उद्बुध्यस्वाग्ने प्रति जागृहि त्वमिष्टापूर्ते सं सृजेथामयं च।
अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन् विश्वेदेवा यजमानश्च सीदत।।
बुध का तांत्रिक मंत्र
ॐ बुं बुधाय नमः
बुध का बीज मंत्र
ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः