scriptये तो गजब हो गया! यहां दिन दहाड़े चोरी हो गई लाखों की सड़क, ट्रॉली में ब्रिक्स भरकर ले गए चोर | stolen road video worth rupees 15 lakhs in daylight thieves took away bricks in trolley | Patrika News
अशोकनगर

ये तो गजब हो गया! यहां दिन दहाड़े चोरी हो गई लाखों की सड़क, ट्रॉली में ब्रिक्स भरकर ले गए चोर

Stolen Road Video : जिले में दिन दहाड़े 15 लाख की सड़क चोरी। खुलेआम ट्रॉली में ब्रिक्स भरकर ले गए चोर। ब्रिक्स चोरी का वीडियो सामने आया। शहर के पार्षदों ने आपत्ति जताई तो CMO ने थाने में शिकायती आवेदन पेश किया है।

अशोकनगरMay 27, 2025 / 01:02 pm

Faiz

Stolen Road Video

दिन दहाड़े चोरी हुई 15 लाख में बनी सड़क (Photo Source- Patrika Input)

Stolen Road Video : अबतक आपने रुपए, गहने या कोई कीमती सामान की चोरी के बारे में देखा या सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में जो चीज चोरी हुई है, उसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन जिले में चोरों का इस कदर आतंक है कि, उन्होंने कुछ समय पहले ब्रिक्स लगाकर बनाई गई सड़क तक को नहीं छोड़ा। बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि, चोरों ने ये चोरी कोई छिपकर नहीं कि, बल्कि खुलेआम की है।
जिले में चोरों ने कितना आतंक मचा रखा है, इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है। चोरों ने पेवर्स ब्लॉक से बनी सड़क न सिर्फ सबके सामने उखाड़ी, बल्कि दिनदहाड़े इसे ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर ले भी गए। इस हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा सामने आए एक वीडियो के जरिये हुआ, जिसमें बेखौफ चोर सीमेंट के ब्रिक्स भरकर ले जाते नजर आए। एक और हैरानी की बात ये है कि, दिन दहाड़े लाखों रुपए से निर्मित की गई सड़क चोरी हो गई और प्रशासन उसपर मौन साधे रहा। जब स्थानीय पार्षदों ने इसपर आपत्ति जताई तो सीएमओ ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

15 लाख में लगवाए गए थे, उखाड़ ले गए चोर

ये अजीबो गरीब चोरी की वारदात जिले के शाढ़ौरा कस्बे के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर-4 के अस्तल मोहल्ले में स्थित चौक बाजार का है, जहां चार साल पहले ही 15 लाख रुपए खर्च कर पेवर्स ब्लॉक सडक़ बनवाई थी, जो अभी भी अच्छी कंडीशन में थी। नगर परिषद सीएमओ शमशाद पठान ने सोमवार को शाढ़ौरा थाने में शिकायती आवेदन दिया कि, सूचना मिली है कि यहां से पेवर्स ब्लॉक उखाड़े जा रहे हैं। इससे कर्मचारी शिवकुमार रघुवंशी, रामकुमार रघुवंशी और संतोष रघुवंशी को भेजा, जिन्होंने स्थल निरीक्षण कर बताया कि, 80 गुणा 25 फीट क्षेत्र के पेवर्स उखाड़े जा चुके हैं। लेकिन, इन पेवर्स को उखाड़कर ले कौन गया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। सीएमओ ने पुलिस से एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब ग्वालियर तक चलेगी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल

पार्षदों ने उठाए सवाल, कहा- अन्य वार्डों से भेदभाव

पार्षद राकेश रघुवंशी, वीरन आदिवासी, रविंद्र मोहने, सविता रवि मोहने, रेखा नामदेव, फेमिदा बानो, शहादत इस्लाम और रचना परिहार ने सोमवार को सीएमओ से शिकायत की कि विभिन्न वार्डों की सडक़ें जर्जर हैं, जिन पर गंदगी और कीचड़ से लोग परेशान हो रहे हैं। लेकिन, वार्ड क्रमांक 4 में कुछ साल पहले ही लाखों रुपए की लागत से सभी सड़कें पेवर्स ब्लॉक से बनाई थीं, बिना किसी ठोस कारण उन सड़कों को खुदवाकर सीसी निर्माण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष, पीआइसी और अधिकारियों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। पार्षदों ने कहा यह निर्णय शासकीय संपत्ति को हानि पहुंचाने वाला है व शासकीय धन के दुरुपयोग व योजनाबद्ध भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। इस शिकायत के बाद सीएमओ ने सड़क चोरी होने की शिकायत थाने में की है।

पार्षदों की मांग

-प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए, साथ ही दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।

-भविष्य में इस तरह के भ्रष्ट और अव्यवस्थित निर्णयों पर रोक लगाने के दिशा-निर्देश दें।
-कस्बे के अन्य वार्डों के साथ सौतेला व्यवहार छोडक़र जरूरत वाली सड़कें बनवाएं।

यह भी पढ़ें- कार की भीषण टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत, धड़ से अलग होकर 80 फीट दूर गिरा सिर

जल्द दर्ज होगी FIR

मामले को लेकर शाढ़ौरा नगर परिषद के सीएमओ शमशाद पठान का कहना है कि, पीआइसी ने पेवर्स सड़क स्वीकृत कराई है, लेकिन ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया, इससे पहले किसी व्यक्तियों ने सड़क ही उखाड़ दी, जिसके वीडियोज तक मौजद हैं। थाना शाढ़ौरा में आवेदन दे दिया, जल्द ही मामले में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

विभाग ने जारी नहीं किया इस्टीमेट

शाढ़ौरा नगर परिषद उपयंत्री आजाद जैन ने बताया कि, उस चौक में पेवर्स उखाड़कर सीसी सड़क बनाने न कोई एस्टीमेट हमारे द्वारा बनाया गया है और न ही इसके लिए दरें ली हैं, जो सड़क उखाड़ी जा रही थी, वो चोरी छिपे थी, उसे रोका गया है।

Hindi News / Ashoknagar / ये तो गजब हो गया! यहां दिन दहाड़े चोरी हो गई लाखों की सड़क, ट्रॉली में ब्रिक्स भरकर ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो