scriptचलते ट्रक के टायर में लगी आग, पास की झोंपड़ी भी जलकर राख, व्यापारी को एक लाख का नुकसान | Tyre of moving truck caught fire in Amroha | Patrika News
अमरोहा

चलते ट्रक के टायर में लगी आग, पास की झोंपड़ी भी जलकर राख, व्यापारी को एक लाख का नुकसान

Amroha News: यूपी के अमरोहा में शेरपुर मार्ग पर चलते ट्रक के टायर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर पास में स्थित व्यापारी मुकेश कुमार की झोंपड़ी भी जल गई।

अमरोहाApr 28, 2025 / 10:34 pm

Mohd Danish

Tyre of moving truck caught fire in Amroha

चलते ट्रक के टायर में लगी आग, पास की झोंपड़ी भी जलकर राख..

Tyre of moving truck caught fire in Amroha: अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में शेरपुर मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलते ट्रक के टायर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में ट्रक के पास स्थित बदरपुर निवासी व्यापारी मुकेश कुमार की झोंपड़ी भी आ गई।

संबंधित खबरें

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने पाइप के जरिए पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ें

संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर के दावे पर कोर्ट ने सुनवाई की स्थगित, 3 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

व्यापारी की झोंपड़ी का सारा सामान जलकर राख

हालांकि तब तक व्यापारी मुकेश कुमार की झोंपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में व्यापारी को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Hindi News / Amroha / चलते ट्रक के टायर में लगी आग, पास की झोंपड़ी भी जलकर राख, व्यापारी को एक लाख का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो