scriptनाग-नागिन का कहर: सोते वक्त बिस्तर पर डसा, दो की मौत, ग्रामीणों ने लिया बदला | Patrika News
अमेठी

नाग-नागिन का कहर: सोते वक्त बिस्तर पर डसा, दो की मौत, ग्रामीणों ने लिया बदला

अमेठी जिले में दर्दनाक हादसा… रात में सोते वक्त चाची और भतीजी को नाग-नागिन ने डस लिया। अस्पताल पहुंचते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सांपों को पीट-पीटकर मार डाला। गांव में मातम पसरा है।

अमेठीAug 25, 2025 / 03:35 pm

Mahendra Tiwari

Amethi news

सांकेतिक तस्वीर जेनरेट AI

अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जायस थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव में देर रात सोते वक्त नाग-नागिन के जोड़े ने चाची और भतीजी को डस लिया। परिजन आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 35 वर्षीय शकीला अपनी 15 साल की भतीजी साइमा के साथ घर में सो रही थी। तभी जहरीले सांप का जोड़ा कमरे में घुसा और दोनों को डस लिया। सांप के काटने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। दोनों बेहोश हो गईं। परिवार ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी।

ग्रामीणों ने सांपों को पीट-पीटकर मार डाला

घटना के बाद सांप का जोड़ा घर से बाहर भागा, जिसे देखकर ग्रामीण भड़क उठे। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर दोनों सांपों को मार डाला गया। एक साथ दो मौतों से पूरे गांव में मातम छा गया है।

परिवार विदेश में, गांव में मातम

मृतका साइमा के पिता कतर में नौकरी करते हैं। जबकि उसका भाई भी रोजी-रोटी के लिए बाहर गया हुआ है। वहीं शकीला का पति सऊदी अरब में काम करता है। परिजनों के विदेश में होने के कारण गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई


जायस थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिल गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Amethi / नाग-नागिन का कहर: सोते वक्त बिस्तर पर डसा, दो की मौत, ग्रामीणों ने लिया बदला

ट्रेंडिंग वीडियो