scriptCG Sky lightning: रोपा लगाने गए युवक आकाशीय बिजली की चपेट में, मौके पर हो गई मौत | young man who went to plant saplings was struck by lightning and died on the spot | Patrika News
अंबिकापुर

CG Sky lightning: रोपा लगाने गए युवक आकाशीय बिजली की चपेट में, मौके पर हो गई मौत

CG Sky lightning: बारिश से बचने के लिए पास के एक पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी आकाशीय बिजली गिर गई और इसकी चपेट में आने से मोहर लाल पंडो की मौके पर ही मौत हो गई।

अंबिकापुरJul 24, 2025 / 08:01 am

Love Sonkar

CG Sky lightning: रोपा लगाने गए युवक आकाशीय बिजली की चपेट में, मौके पर हो गई मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक (Photo Patrika)

CG Sky lightning: अंबिकापुर दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखरिखा में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि इसका साथी गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों रोपा लगाने गए थे।
जानकारी के अनुसार मोहर लाल पंडो (23) दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम घुई का रहने वाला था। वह मंगलवार को अपने साथी तेजू पंडो के साथ दूसरे गांव बेलखरिखा में रोपा लगाने गया था। दोपहर में बारिश शुरू हो गई।
दोनों बारिश से बचने के लिए पास के एक पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी आकाशीय बिजली गिर गई और इसकी चपेट में आने से मोहर लाल पंडो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसका साथी तेजू गंभीर रूप से झुलस गया।

Hindi News / Ambikapur / CG Sky lightning: रोपा लगाने गए युवक आकाशीय बिजली की चपेट में, मौके पर हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो