scriptDrunken teacher video viral: शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, किताब पर रखा पैर, बोला- डॉक्टर ने रोज पीने कहा है | Drunken teacher video viral: The principal reached school wearing a chadda (underwear) after getting drunk, kept his foot on the book and said- the doctor has told him to drink it daily | Patrika News
अंबिकापुर

Drunken teacher video viral: शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, किताब पर रखा पैर, बोला- डॉक्टर ने रोज पीने कहा है

Drunken teacher video viral: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड स्थित प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक ने शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाया, बीईओ ने सस्पेंड करने का भेजा प्रतिवेदन

अंबिकापुरAug 09, 2025 / 05:51 pm

rampravesh vishwakarma

Drunken teacher video viral

Drunken head master sat on the chair to put legs on table and books (Photo- Video grab)

अंबिकापुर। शराब पीकर स्कूल आना और उल-जुलूल हरकत करना कई शिक्षकों की आदत बन गई है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई व दिमाग पर भी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला (Drunken teacher video viral) बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रूपपुर प्राइमरी स्कूल से सामने आया है। यहां पदस्थ प्रधानपाठक शुक्रवार को शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा। उसने कुर्सी पर बैठकर टेबल पर पड़े किताबों पर पैर रखा। जब उससे पूछा गया तो उसने कहा कि डॉक्टर ने हर दिन 100 से 200 ग्राम शराब पीने कहा है, तभी मैं चल पाऊंगा। वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने डीईओ व कलेक्टर को कार्रवाई करने प्रतिवेदन भेजा है।
Head Master video viral
वाड्रफनगर विकासखंड के प्राइमरी स्कूल रूपपुर में शिक्षक मनमोहन सिंह प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है। वह अक्सर शराब के नशे में स्कूल (Drunken teacher video viral) आता है। शुक्रवार को वह बोल बम लिखे भगवा रंग का चड्डा व टी-शर्ट पहनकर स्कूल पहुंच गया। उसने टेबल पर पड़ी किताबों पर पैर रखा।
इसके बाद क्लास में लडख़ड़ाती जबान में बच्चों को पढ़ाया। शराब के नशे में प्रधानपाठक का पढ़ाते व टेबल पर पैर रखकर बैठने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Drunken teacher video viral) हो रहा है।
Drunken teacher video viral
Head master is teaching to students (Photo- Video grab)

Drunken teacher video viral: कहा- डॉक्टर ने शराब पीने कहा है

प्रधानपाठक मनमोहन सिंह से जब शराब पीकर (Drunken teacher video viral) स्कूल आने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका एक्सीडेंट में पैर फ्रैक्चर हो गया था। इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने उसे कहा है कि दवा के रूप में हर दिन 100 से 200 ग्राम शराब पिओगे तो चल पाओगे। इसी वजह से पी रहा हूं।
Head master Manmohan Singh

ग्रामीणों ने पहले भी की थी शिकायत

इधर रूपपुर के ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानपाठक पहले भी कई बार शराब पीकर (Drunken teacher video viral) स्कूल आ चुके हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है, लेकिन चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। पूर्व में भी 2 बार उन्हें नोटिस दिया जा चुका है। अब तक प्रधानपाठक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
Drunken Head master
Rooppur Primary school

डीईओ व कलेक्टर को भेजा प्रतिवेदन

इस संबंध में वाड्रफनगर बीईओ श्याम किशोर जायसवाल का कहना है कि वीडियो (Drunken teacher video viral) सामने आने के बाद प्रधानपाठक को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। यहां से जांच रिपोर्ट डीईओ व कलेक्टर को भेजा गया है, इसमें निलंबन की अनुशंसा की गई है।

Hindi News / Ambikapur / Drunken teacher video viral: शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, किताब पर रखा पैर, बोला- डॉक्टर ने रोज पीने कहा है

ट्रेंडिंग वीडियो