scriptBJP training camp: मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद-मंत्री व विधायकों को दी सीख और नसीहत, कल आएंगे शिवराज | BJP training camp begins in Mainpat | Patrika News
अंबिकापुर

BJP training camp: मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद-मंत्री व विधायकों को दी सीख और नसीहत, कल आएंगे शिवराज

BJP training camp: प्रशिक्षण शिविर में 10 सांसद, 10 मंत्री व 24 विधायक हैं शामिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया शिविर का शुभारंभ, रेल मार्ग से पहुंचे सीएम, गृहमंत्री समेत अन्य

अंबिकापुरJul 07, 2025 / 09:02 pm

rampravesh vishwakarma

BJP training camp in Mainpat

BJP National President JP Nadda inaugurated Training camp in Mainpat

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट मेंं भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) के पहले दिन राष्ट्रीय सहित अन्य पदाधिकारियों ने सांसदों व विधायकों को संगठन की कार्य नीति का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान 10 सांसद, 10 मंत्री व 44 विधायक शामिल हुए। प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी नेताओं को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

संबंधित खबरें

इससे पूर्व प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सुबह रेल मार्ग से अंबिकापुर पहुंचे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हवाई मार्ग से दिल्ली से मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी सडक़ मार्ग से मैनपाट पहुंचे। दोपहर करीब 2 बजे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन का ध्वजारोहण कर किया।
प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी विधायक व सांसद शामिल हैं। इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने सत्रवार संगठन की कार्य नीति को लेकर सीख व नसीहतें दी। चूंकि इस बार नए विधायक भी पार्टी से चुनकर आए हैं, ऐसे में पार्टी की रीति-नीति के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह शिविर उनके लिए पहला अवसर है।
BJP training camp
MP’s, Ministers and MLA’s in Camp
लगभग 2 घंटे तक प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हवाई मार्ग से दिल्ली लौट गए। उद्घाटन कार्यक्रम में सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा सहित संठन के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

BJP training camp: शिविर में मोबाइल ले जाना बैन

प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) को पार्टी द्वारा पूरी तरह अनुशासन के दायरे में रखा गया है। अलग-अलग सत्रों के दौरान बताई जाने वाली बातें किसी भी माध्यम से बाहर न जा पाए, इसके लिए गोपनीयता बरती जा रही है। इसी के मद्देनजर सभी सांसदों, विधायकों व अन्य पदाधिकारियों के मोबाइल शिविर हॉल के बाहर रखवा दिए गए थे।

‘प्रशिक्षण संगठन का है महत्वपूर्ण अंग’

पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष किरण देव साय ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) संगठन का एक हिस्सा है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए और उनका विभिन्न विषयों को लेकर उचित मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण चाहे प्रदेश स्तर का हो या बूथ स्तर का, यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
ये कोई नया विषय नहीं है। ये हमारी कार्य पद्धति का महत्वपूर्ण अंग है। वहीं रायपुर में संविधान जनसभा में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) को लेकर की गई टिप्पणी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह की सोच के कारण प्रदेश से लेकर देश में कांग्रेस की सरकारें सिमटती जा रहीं हंै।
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार की पांच साल में ही जनता ने विदाई कर दी। अगर इन लोग इतनी ही जनता के हितों की योजनाएं बनाकर काम करते तो निश्चित ही यह स्थिति नहीं आती।
BJP training camp
BJP National president JP Nadda Hoisted flag

सीएम बोले- प्रशिक्षण का उद्देश्य छग का विकास

प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) में शमिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व रायपुर सांसद सुनील सोनी व बृजमोहन अग्रवाल रेल मार्ग से अंबिकापुर पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन पर सभी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा। शिविर का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के विकास और ज्ञानवर्धन में सहायक बनाना है।

भोजन में स्थानीय व्यंजन भी शामिल

तीन दिवसीय प्रशिक्षण (BJP training camp) में शामिल होने आए मुख्यमंत्री सहित संगठन के पदाधिकारियों के रूकने व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। भोजन के मेन्यू में स्थानीय व्यंजन को भी शामिल किया गया है, जिसमें लकरा की चटनी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा पुटू व कोचई पत्ते की सब्जी, विभिन्न प्रकार की भाजी भी शामिल है। प्रशिक्षण के पहले दिन दोपहर व शाम के भोजन में परोसा गया। जेपी नड ने भी स्थानीय भोजन का लत्फ उठाया।

रिसॉर्ट व होटल नहीं है खाली

शिविर (BJP training camp) में अतिथियों के रूकने की उत्तम व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मैनपाट के शैला रिसॉर्ट के पास सर्कित हाउस में रूके हैं। इनके लिए तीन कमरे आरक्षित है। इसके अलावा शैला रिसॉर्ट के सभी २२ कमरे अन्य मंत्री व विधायकों के लिए बुक है। इसके अलावा करमा एथनिक रिसॉर्ट, देव हेरिटेज, सेंट्रल प्वाइंट और पीतांबर होटल बुक है।

700 जवान तैनात

शिविर (BJP training camp) में प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता पहुंच रहे हैं। इस लिए सुरक्षा के व्यापक उपाए किए गए हैं। सुरक्षा में तीन जिलों के एसपी, एएसपी, डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी और करीब 700 जवान तैनात किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को बतौर मजिस्ट्रियल अधिकारी मैनपाट में ड्यूटी पर लगाया गया है। वहीं पुलिस बल की तैनाती अंबिकापुर से लेकर मैनपाट तक जगह-जगह की गई है।

दूसरे दिन ये होंगे शामिल

भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) के दूसरे दिन मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन के बीएल संतोष सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे और सांसद व विधायकों को विभिन्न विषयों पर सत्रवार संबोधित करेंगे। वहीं समापन अवसर पर बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

Hindi News / Ambikapur / BJP training camp: मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद-मंत्री व विधायकों को दी सीख और नसीहत, कल आएंगे शिवराज

ट्रेंडिंग वीडियो