सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नया कुदर निवासी जगत राम की बेटी की शादी 27 अपै्रल को थी। रात करीब 10 बजे बारात के दौरान रामकेश नामक युवक द्वारा हाथ में प्लास्टिक बॉटल में ज्वलनशील पदार्थ (Big incident) के साथ आग लगाकर मशाल लेकर करतब दिखाया जा रहा था।
बगैर सुरक्षा के भीड़भाड़ वाले जगह पर ज्वलनशील पदार्थ फूंककर करबत दिखा रहा था। इस दौरान भीड़ में उपस्थित महिलाओं के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फूंक (Big incident) दिया। आग की चपेट में आने से गीता मरकाम पति राजदेव मरकाम 34 वर्ष, मोहरमनी पति राधोनाथ 50 वर्ष, सुमती पति धरमसाय 40 वर्ष, सहोदरी पति राजकुमार गोड 55 वर्ष व अनुराधा पिता नानसाय गोंड़ 15 वर्ष निवासी किशुनपुर झुलस गई थीं। गंभीर रूप से जख्मी गीता मरकाम को इलाज के लिए धौरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Big incident: रायपुर में हुई मौत
गीता मरकाम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रायपुर रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान 1 जुलाई को उसकी मौत हो गई थी। मामले (Big incident) में जांच के बाद धौरपुर पुलिस ने आरोपी रामकेश के खिलाफ धारा 105 व 187 के तहत अपराध दर्ज किया है।