scriptVIDEO: खैरथल पेट्रोल पम्प पर आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप, निकला मॉक ड्रिल | Patrika News
अलवर

VIDEO: खैरथल पेट्रोल पम्प पर आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप, निकला मॉक ड्रिल

खैरथल जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को शहर के किशनगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर आग लगने की सूचना से शहर मे हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर जिला कलक्टर एसपी समेत पूरा सरकारी लवाजमा मौक़े पर पहुंच गया।

अलवरMay 20, 2025 / 04:09 pm

Rajendra Banjara

मॉक ड्रिल करते हुए

खैरथल जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को शहर के किशनगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर आग लगने की सूचना से शहर मे हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर जिला कलक्टर एसपी समेत पूरा सरकारी लवाजमा मौक़े पर पहुंच गया। आमजन ने उस समय राहत की सांस ली ज़ब पता चला की यह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।
मॉक ड्रिल करते हुए 

इस मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की एक काल्पनिक घटना को दर्शाया गया, जिसके तहत सभी संबंधित विभागों को तुरंत सूचना दी गई थी। घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड,पुलिस,एंबुलेंस, बिजली, पानी सहित अन्य आपातकालीन सेवाएं समय पर मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।
इस मॉक ड्रिल के दौरान जिला कलेक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्वयं मौजूद रहे और पूरी कार्यवाही की निगरानी की।ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय की क्षमता को परखना था। प्रशासन ने इसे सफल अभ्यास बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।

यह भी पढ़ें:
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी, चिकित्सकीय जांच के बाद स्वास्थ्य सामान्य

Hindi News / Alwar / VIDEO: खैरथल पेट्रोल पम्प पर आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप, निकला मॉक ड्रिल

ट्रेंडिंग वीडियो