scriptVIDEO: मेले में दिनभर रही भीड़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग | Patrika News
अलवर

VIDEO: मेले में दिनभर रही भीड़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग

अलवर जिले के रूपबास स्थित भगवान जगन्नाथ और मैया जानकी मंदिर परिसर में आयोजित वार्षिक मेले में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

अलवरJul 08, 2025 / 02:32 pm

Rajendra Banjara

अलवर जिले के रूपबास स्थित भगवान जगन्नाथ और मैया जानकी मंदिर परिसर में आयोजित वार्षिक मेले में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। दिनभर मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ और मैया जानकी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

संबंधित खबरें

दर्शन के साथ ही लोगों ने मेले में लगे झूलों, खिलौनों, स्टालों और व्यंजनों का भी भरपूर आनंद लिया। गर्म और उमस भरे मौसम के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग मेले में पहुंचे। शहर से भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचे, जिससे मेले की रौनक और बढ़ गई।
मेले में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का दिल जीत लिया। लोक नृत्य, भजन-कीर्तन और भव्य झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर समिति और प्रशासन द्वारा मेले की व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

Hindi News / Alwar / VIDEO: मेले में दिनभर रही भीड़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जमाया रंग

ट्रेंडिंग वीडियो