पूर्व में भी बांग्लादेशियों को पकड़ा था
कोटपूतली बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने जिले में अवैध रूप से रह रहे बाहरी नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें विस्थापित करने के लिए बैठक में निर्देश दिए थे। इसके बाद बहरोड़ कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। क्षेत्र के कांकरदोपा लाईओवर के पास से पूर्व में भी बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस ने बांग्लादेशियों को पकड़ा था। जिनके पास से पुलिस को स्थानीय पते के आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य कागजात मिले थे।पत्रिका ने अनेक बार उठाया था प्रमुखता से मुद्दा
शहर सहित आसपास के क्षेत्र में रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों को लेकर राजस्थान पत्रिका ने पूर्व में अनेक बार प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था।यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/health-news/4-government-hospitals-of-alwar-are-facing-irregularities-in-rghs-19569095" target="_blank" rel="noopener">RGHS में अनियमितताओं की जद अलवर के 4 सरकारी अस्पताल