scriptVIDEO: बहरोड़ में संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़े, पुलिस कर रही पूछताछ | Patrika News
अलवर

VIDEO: बहरोड़ में संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़े, पुलिस कर रही पूछताछ

बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर ट्रक यूनियन व आरटीओ कार्यालय के पास अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 4-5 लोगों को हिरासत में लिया है।

अलवरMay 02, 2025 / 12:45 pm

Rajendra Banjara

बांग्लादेशियों की झुग्गी-झोपड़ी

बहरोड़ में नेशनल हाईवे पर ट्रक यूनियन व आरटीओ कार्यालय के पास अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 4-5 लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग लबे समय से यहां रह रहे हैं। इन लोगों से पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

संबंधित खबरें

पूर्व में भी बांग्लादेशियों को पकड़ा था

कोटपूतली बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने जिले में अवैध रूप से रह रहे बाहरी नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें विस्थापित करने के लिए बैठक में निर्देश दिए थे। इसके बाद बहरोड़ कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। क्षेत्र के कांकरदोपा लाईओवर के पास से पूर्व में भी बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस ने बांग्लादेशियों को पकड़ा था। जिनके पास से पुलिस को स्थानीय पते के आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य कागजात मिले थे।

पत्रिका ने अनेक बार उठाया था प्रमुखता से मुद्दा

शहर सहित आसपास के क्षेत्र में रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों को लेकर राजस्थान पत्रिका ने पूर्व में अनेक बार प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था।
बांग्लादेशियों की झुग्गी-झोपड़ी
शहर में आरटीओ कार्यालय के पास से कुछ संदिग्ध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है,जिनसे पूछताछ की जा रही है। -कृतिका यादव, डीएसपी बहरोड़

यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/health-news/4-government-hospitals-of-alwar-are-facing-irregularities-in-rghs-19569095" target="_blank" rel="noopener">RGHS में अनियमितताओं की जद अलवर के 4 सरकारी अस्पताल

Hindi News / Alwar / VIDEO: बहरोड़ में संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़े, पुलिस कर रही पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो