scriptभू-जलस्तर गया रसातल, पुराना राजगढ़ गांव में 88 लाख की पेयजल योजना आठ वर्ष से बंद | Patrika News
अलवर

भू-जलस्तर गया रसातल, पुराना राजगढ़ गांव में 88 लाख की पेयजल योजना आठ वर्ष से बंद

सिंगल फेज बोरिंग के सहारे काम चला रहे ग्रामीण

अलवरMay 02, 2025 / 04:28 pm

Ramkaran Katariya

राजगढ़. कस्बे के समीपवर्ती पुराना राजगढ़ गांव में भू जलस्तर रसातल में चले जाने से लाखों की लागत वाली पेयजल योजना आठ वर्ष से बंद है, जिससे गांव में पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित खबरें

बल्याराम सैनी सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि पुराना राजगढ़ गांव में करीब 88 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना बनाई गई थी, जिसमें एक उच्च जलाशय टंकी, सीडब्ल्यूआर पम्प रूम, दो ट्यूबवेल का निर्माण चिन्ताहरण हनुमान मन्दिर के पास कराया गया तथा गांव में पाइप लाइन डाली गई। उक्त जल योजना में 125 नल कनेक्शन जारी किए गए, जिसकी फाइल भी जमा करा दी गई। इसके अलावा टंकी के पास एक अन्य बोरिंग कराई गई। उक्त पेयजल योजना करीब दो वर्ष चलने के बाद बोरिंगों का भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण करीब आठ वर्ष से बंद है।ग्राम पंचायत पुराना राजगढ़ कार्यालय के समीप जनता जल योजना की सिंगल फेज बोरिंग पर पानी भरने के लिए ग्रामीण महिलाओं की भीड़ लग जाती हैं। बीच-बीच में उक्त बोरिंग पानी के स्थान पर हवा देने लग जाती हैं। इसके अलावा मांजी की बावड़ी के पास थ्री फेज बोरिंग एक घण्टे चल पाती है। इसके अलावा सेढ़ मोहल्ला में तीन सिंगल फेज बोरिंग हैं, लेकिन उक्त बोरिंग भी एक -एक घण्टा चलने के बाद हवा देने लग जाते हैं। जिसके कारण गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को 400 रुपए प्रति टैंकर मंगवाकर पानी टैंकों में भरवाना पड़ रहा है।यह बोले लोग
पीने का पानी बड़ी मुश्किल से मिल रहा हैपुराना राजगढ़ की पेयजल योजना के बोरिंगों का भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण करीब आठ वर्ष से बंद है। ग्रामीणों को गांव में लगी बोरिंगों के सहारे पीने का पानी बड़ी मुश्किल से मिल पा रहा है। उक्त बोरिंग बीच-बीच में पानी के स्थान पर हवा देने लग जाती हैं। ग्रामीणों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। यदि पेयजल योजना की बोरिंगों को गहरा कराया जाए तो योजना चालू हो सकती है।
घनश्याम सैनी, पूर्व सरपंच।…………………….

अनेक स्थानों पर पेयजल समस्याबोरिंगों के सूखने के कारण पुराना राजगढ़ गांव की जनता जल योजना करीब आठ वर्ष बंद पड़ी है। सेढ़ मोहल्ला में चार सिंगल फेज बोरिंग है। बीच-बीच में पानी के स्थान पर हवा देने लग जाते है। ग्रामीणों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा हैं। गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या अनेक स्थानों पर बनी रहती है।
गोरधनलाल सैनी, पूर्व सरपंच।……………………..नए सिरे से सारा काम हो जाएगा

पुराना राजगढ़ की जनता पेयजल योजना अप्रेल 2023 में हैण्डओवर हुई थी, जो सिस्टम हमें हैण्डओवर किया था, उसमें पुराना राजगढ़ में एक ट्यूबवेल था वो हमने आज भी चला रखा है। पुराना सिस्टम है। जैसा हमें मिला उसे हमने चला रखा है। नया इसको हम तब डवलप करेंगे, जब जेजेएम आ जाएगी। पुराना राजगढ़ जेजेएम में मंजूर हैं। जेजेएम के कार्य आदेश हो जाएंगे तो हम काम करा देंगे और अच्छा सुधार हो जाएगा। नए सिरे से सारा काम हो जाएगा।प्रकाश मीना, सहायक अभियन्ता, जलदाय विभाग।

Hindi News / Alwar / भू-जलस्तर गया रसातल, पुराना राजगढ़ गांव में 88 लाख की पेयजल योजना आठ वर्ष से बंद

ट्रेंडिंग वीडियो