scriptVIDEO: अलवर में जमकर हुई बारिश, लाल डिग्गी व सागर में आया पानी | Patrika News
अलवर

VIDEO: अलवर में जमकर हुई बारिश, लाल डिग्गी व सागर में आया पानी

मंगलवार सुबह से ही अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया। तेज बारिश के चलते शहर की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया और यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

अलवरJul 01, 2025 / 02:46 pm

Rajendra Banjara

लाल डिग्गी में आया पानी

मंगलवार सुबह से ही अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया। तेज बारिश के चलते शहर की कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया और यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
लाल डिग्गी में आया पानी
बारिश का पानी लाल डिग्गी और सागर जलाशय में भी आया। साथ ही कई कॉलोनियों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर पानी भरने से लोग पैदल चलने में भी परेशान नजर आए। वाहन चालकों को जाम और सड़कों पर बने गड्ढों से जूझना पड़ा।
GFGDFG
फोटो – सागर जलाशय में आया पानी
नगर परिषद की जल निकासी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि कुछ ही घंटों की बारिश में शहर की कई सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान और अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

Hindi News / Alwar / VIDEO: अलवर में जमकर हुई बारिश, लाल डिग्गी व सागर में आया पानी

ट्रेंडिंग वीडियो