scriptअलवर में जहरीली शराब का कहर: 6 लोगों की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल | Poisonous liquor wreaks havoc in Alwar: More than 5 people died, questions raised on administration | Patrika News
अलवर

अलवर में जहरीली शराब का कहर: 6 लोगों की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल

राजस्थान के अलवर जिले में जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है। 26 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच जहरीली शराब पीने से पैंतपुर और किशनपुर गांवों के कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है

अलवरApr 30, 2025 / 07:01 pm

Rajendra Banjara

मृतक के घर विलाप करते परिजन

राजस्थान के अलवर जिले में जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है। 26 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच जहरीली शराब पीने से पैंतपुर और किशनपुर गांवों के कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मौत से गांव में छाया मातम 

जहरीली शराब पीने से सबसे पहली मौत 26 अप्रैल को पैंतपुर निवासी 45 वर्षीय सुरेश वाल्मीकि (पुत्र रामजीलाल वाल्मीकि) की हुई। 27 अप्रैल को दो और मौतें सामने आईं। इनमें किशनपुर निवासी 47 वर्षीय रामकिशोर (पुत्र रामजीलाल कीर) और पैंतपुर निवासी 39 वर्षीय रामुकुमार (पुत्र बालकिशन जाटव) की मौत हो गई।

इसके बाद 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा मौतें हुई। इस एक दिन में किशनपुर के 60 वर्षीय लालाराम (पुत्र कन्हैया कीर), 40 वर्षीय भारत (पुत्र धवन राजपूत) और पैंतपुर के 65 वर्षीय ओमी (पुत्र बहाल नट) की जान गई।

हालांकि, जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर जहरीली शराब से मौत की बात को खारिज किया है। परिजनों ने विभिन्न कारण बताए, जैसे कीटनाशक छिड़कने, दमे की बीमारी और अत्यधिक शराब सेवन।
fasdfsdfsdf
मृतक रामकिशोर कश्यप
मृतकों की उम्र 39 से 65 वर्ष के बीच थी और सभी दो गांवों पैंतपुर व किशनपुर के निवासी थे। घटना के बाद से गांवों में शोक की लहर है और लोगों में भारी आक्रोश है।
dgdfgdfgdf
मृतक लाला राम

अवैध शराब कारोबार पर सवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में वर्षों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। उनका कहना है कि इसकी शिकायतें कई बार की गईं, लेकिन प्रशासन ने कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब इन मौतों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस घटना के बाद मौके पर प्रशासन 

जांच शुरू, लेकिन कार्रवाई नदारद

हालात को देखते हुए प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही अवैध शराब के मुख्य स्रोतों का पता चल पाया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई हो।

इलाके में दहशत और गुस्सा

घटना के बाद से दोनों गांवों में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोग प्रशासन से तत्काल और सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Hindi News / Alwar / अलवर में जहरीली शराब का कहर: 6 लोगों की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो