पुलिस ने बताया कि एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला था। महिला के गले पर चोट के निशान थे। सूचना पर डीएसपी व शेखपुर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर तिजारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि सोमवार को मृतका की पहचान ज्योति पत्नी मनोज कुमार प्रजापत निवासी वार्ड-7 तिजारा के रूप में हुई थी।
थाना शेखपुर अहीर एसएचओ लोकेश मीणा के नेतृत्व में सर्किल तिजारा की टीम गठित की गई। हत्या का खुलासा करने के लिए कस्बे के कई सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इसमें 18 अप्रेल को सांय 4.30 बजे मृतक महिला शिव मंदिर मालिवाडा तिजारा के पास से किसी कार में बैठकर गई थी। जांच के बाद हत्या का खुलासा हुआ। जांच में मृतका ज्योति पत्नी मनोज की हत्या का आरोपी प्रेम चन्द उर्फ कालू पुत्र प्रेमराज निवासी छपेडा नूह हरियाणा निकला। इसको नूह घाटी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी हत्या से तीन दिन पहले अपनी प्रेमिका को सरिस्का घूमाने ले गया था।
कार में ही कर दी ज्योति की हत्या
डीएसपी ने बताया कि 18 अप्रेल को सांय करीब 4.30 बजे ज्योति अपने प्रेमी प्रेमचन्द उर्फ कालू के साथ शिव मंदिर के पास से कार में बैठकर गई थी। जहां से दोनों टपूकडा क्षेत्र में नूह रोड हाउसिंग बोर्ड के पास पहुंचे। जहां पर आरोपी प्रेमचन्द उर्फ कालू व मृतका दोनों के बीच झगडा हुआ। इस दौरान आरोपी ने गाडी में ही चाकू मारकर ज्योति की हत्या कर दी। पुलिया के नीचे पटका शव
वहां से रात्रि करीब 10 बजे शव को ठिकाने लगाने की नीयत से शेखपुर अहीर थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित मिलकपुरी पुलिया के नीचे पटक कर अपने गांव छपेडा चला गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गांव खलीलपुरी में आरोपी के मामा का ससुराल है। दशहरे पर तिजारा दशहरा मैदान में ज्योति से मुलाकात हुई थी। 15 अप्रेल को दोनों सरिस्का घूमने गए थे। आरोपी इंडियन ऑयल टैंकर चालक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।