मंडी में फैला डर और असुरक्षा का माहौल
व्यापारियों का कहना है कि इस घटना ने मंडी की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह पोल खोल दी है। व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और ऐसे माहौल में काम करना संभव नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और भी व्यापक रूप दिया जाएगा।व्यापारियों की प्रमुख मांगें
मंडी क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाएसीसीटीवी कैमरे तुरंत दुरुस्त कर सक्रिय किए जाएं
मंडी परिसर में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की जाए मंडी अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने कहा कि मंडी व्यापारियों की मेहनत से चलती है, लेकिन यदि सुरक्षा ही नहीं होगी तो व्यापार कैसे होगा? पुलिस प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो व्यापारियों का धैर्य जवाब दे जाएगा। इस बंद से मंडी की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी और किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना तेजी से संज्ञान लेकर कार्यवाही करता है।