आरटीडीसी के होटल भी होने लगे खालीसिलीसेढ के मैनेजर उत्तम शर्मा ने बताया कि जब से भारत और पाक का विवाद शुरू हुआ तब से 50 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो गई है। पर्यटक यहां आने से डर रहे हैं, दिन में भी पर्यटक नहीं आ रहे हैं। वोटिंग भी नहीं आ रही है। दिल्ली एनसीआर व चंडीगढ के पर्यटकों ने आज सुबह ही फोन पर बुकिंग कैँसिल करवाई है। हमारे आश्वासन के बाद भी नहीं आ रहे हैं। अब केवल स्थानीय पर्यटक ही आ रहे हैं।
पीपल पूर्णिमा का बडा सावा है, इस दिन अधिक संख्या में शादी होगी। शादियों में जाने व आने से लोग डर रहे हैं। इसके चलते शादियों का रंग भी फीका रहेगा।यह है अलवर के प्रमुख आकर्षण
गौरतलब है कि अलवर में सरिस्का बाघ् अभ्यारण्य में बाद्यों को देखने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक अलवर आते हें। इसके साथ ही अलवर में बाला किला जिसे कुंवारा किला कहा जाता है, अलवर का संग्रहालय के अलावा भूतों की नगरी भानगढ, सिलीसेढ़ झील जिसमें बारह महिने पानी रहता है, सहित बहुत से आकर्षण है जिसे देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं। इसके साथ ही तिजारा फोर्ट, केसरोली फोर्ट, नीमराणा फोर्ट, ढढीकर फोर्ट जो कि प्राइवेट प्रेापर्टी है यहां पर पर्यटक आते हैं।इसके साथ ही धार्मिक पर्यटक स्थल भर्तृहरि व महाभारतकालीन पांडूपोल हनुमान मंदिर में भी देश के अलग अलग भागों से पर्यटक दर्शनों के लिए आते हैं।पर्यटकों की मौत का बदला ले सरकार
भारत और पाक के बीच चल रही तनातनी के चलते पर्यटकों में डर का माहौल है। बाहर जाने से डर रहे हैं। होटलों की आधी से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो गई है। पर्यटकों के नहीं आने से जो घाटा हो रहा है उसको हम सहन कर सकते हैं लेकिन पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों पर हमला , कश्मीर में पर्यटकों को मारने जैसे घटनाओं को हम सहन नहीं करेंगे। हम सरकार के साथ है। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई से होटल संचालक व पर्यटकों में भी खुशी है।मनीष भाटिया, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ सरिस्का –ऑपरेशन सिंदूर के चलते अलवर जिले के होटलों में 50 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हो गई है, पर्यटक आने से डर रहे हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ सरिस्का के अध्यक्ष मनीष भाटिया ने बताया कि होटलों की बुकिंग होने से घाटा होगा,उसे हम सहन कर लेंगे लेकिन पर्यटकों की मौत बर्दाश्त नहीं होगी। आरटीडीसी होटल सिलीसेढ के मैनेजर ने बताया कि पिछले दो दिनों में 50 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हो गई है। होटल खाली पडा हुआ है। फोन पर ही भी बुकिंग कैंसिल हो रही है। गर्मी में झील में नौकायन के लिए दिल्ली एनसीआर से बडी संख्या में पर्यटक आते हैं वो भी नहीं आ रहे हैं।