scriptअलवर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में भरा पानी | Heavy rain in Alwar affected life, water filled in many areas | Patrika News
अलवर

अलवर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में भरा पानी

अलवर मंगलवार सुबह से ही अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। लगातार हुई बारिश के चलते शहर की सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया।

अलवरJul 01, 2025 / 12:39 pm

Rajendra Banjara

फोटो – काली मोरी पुलिया (Patrika)

अलवर मंगलवार सुबह से ही अलवर शहर और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। लगातार हुई बारिश के चलते शहर की सड़कों ने दरिया का रूप ले लिया।

वीडियो – काली मोरी पुलिया 

नालों का गंदा पानी सड़क पर आ गया, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हुई। बारिश का सबसे ज्यादा असर शहरी इलाकों में देखने को मिला।
dfdfsdfsd
फोटो – भगत सिंह सर्किल 

आवासीय सोसाइटी अपनाघर शालीमार में पानी भर गया, जिससे लोगों को अपने घरों से निकलने में दिक्कतें आईं।

fsdfsdfsdfsdf
फोटो – भवानी तोप 

राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आगे भी पानी भर गया, जिससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्वर्ग रोड और स्कीम नंबर 4 में भी जलभराव की स्थिति बनी रही।
dfdsfsdfsdfdf
फोटो – सागर जलाशय में आया पानी

यहां सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गईं।

dsfsdfsdfsdf
फोटो – अपनाघर शालीमार 

वहीं, अलवर के प्रमुख जलस्रोत सागर जलाशय में भी अच्छी बारिश के कारण पानी की आवक हुई है, जिससे जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।
fdsfsdfsdfsd
फोटो – स्वर्ग रोड, स्कीम नंबर 4 में भरा पानी

जलभराव और सड़कों की बदहाल स्थिति ने नगर निगम अलवर की तैयारियों की पोल खोल दी।

Hindi News / Alwar / अलवर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो