scriptब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पुरानी रंजिश के चलते की हत्या…. यहां पढ़े कैसे पकड़ में आए आरोपी | Patrika News
अलवर

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पुरानी रंजिश के चलते की हत्या…. यहां पढ़े कैसे पकड़ में आए आरोपी

पुलिस गिरफ्त में ब्लाइंड मर्डर के आरोपी।

अलवरMay 13, 2025 / 12:11 am

Kailash

पहचान नहीं हो इसलिए पट्रोल से जलाया शव

गांव झिरण्डिया के समीप खेत में मिला था युवक का अधजला शव
किशनगढ़बास ञ्च पत्रिका. गत दिनों चार मई को थाना किशनगढ़बास क्षेत्र के ग्राम झिरण्डिया के पास खेड़ला रोड पर एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में केमिकल से अधजली तथा एक हाथ कटा हुआ शव मिला था। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मानकर जांच शुरू की और सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
200 सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर खुला राज : पुलिस ने बताया कि चार मई को थाना किशनगढ़ बास क्षेत्र के ग्राम झिरण्डिया के पास खेड़ला रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला। इस पर एसपी के आदेश पर ब्लाइंड मर्डर की गहनता से जांच कर सोमवार को खुलासा किया। साइबर सेल व किशनगढ़ बास थाने की संयुक्त टीम गठित कर आसपास के करीब 200 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तथा तकनीकी सहायता से संदिग्ध कार तथा बाइक का पीछा करते हुए ग्राम भुपनिया थाना बादली जिला झज्जर (हरियाणा) पहुंचे। जहां पर मृतक की जले शव के फोटो दिखाए गए व पुलिस थाना बादली हरियाणा से जाकर पूछताछ की गई। वहां जांच में पाया कि 4 मई को मनोज की गुमशुदगी दर्ज मिली। जिसके आधार पर वारिसान से सम्पर्क किया गया। जिसमें मृतक की पहचान मनोज पुत्र श्रीओम जाट उम्र 23 साल निवासी बोपनीया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा के रूप में की गई।
सीसीटीवी फुटेज से पहुंचे आरोपियों तक : पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर इंद्रपाल उर्फ भोला पुत्र तिलक चंद वर्मा जाति सुनार निवासी भुपनिया थाना बादली जिला झज्जर (हरियाणा) व शक्ति कुमार पुत्र धनीराम जाट उम्र 30 साल निवासी भुपनिया थाना बादली को गिरफ्तार का लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर रिमांड पर लिया गया है तथा घटना में अन्य शामिल आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त घटना में कांस्टेबल रघुवर थाना किशनगढ़ बास की विशेष भूमिका रही।

Hindi News / Alwar / ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पुरानी रंजिश के चलते की हत्या…. यहां पढ़े कैसे पकड़ में आए आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो