भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब एक नए विवाद के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, उनका एक 36 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन्होंने खुद अपने इंस्टा अकाउंट के ज़रिए शेयर किया है। वीडियो उनके जयपुर विज़िट के दौरान एक पांच सितारा होटल का बताया जा रहा है। विवाद इस वीडियो के बैकग्राउंड गाने को लेकर उपजा है, जो पाकिस्तानी होना बताया जा रहा है। इस वीडियो में कंगना एक मोरनी के सामने डांस करते हुए और आम के पेड़ से कच्चे आम तोड़ते दिख रही हैं। लेकिन हर किसी का ध्यान इसके बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर जा रहा है।
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल उठाए हैं कि “क्या ये वही कंगना हैं जो हमेशा देशभक्ति की बातें करती हैं? फिर पाकिस्तानी गाने पर डांस क्यों?” एक यूज़र ने लिखा, “पाकिस्तानी गाने पर ठुमके लगाना देश के शहीदों का अपमान है।”
वीडियो की टाइमिंग बनी विवाद की सबसे बड़ी वजह
इस विवाद की जड़ सिर्फ पाकिस्तानी गाना नहीं है, बल्कि उसका टाइमिंग भी है। जब पूरा देश हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और जवानों की शहादत से सदमे में है, ऐसे वक्त में एक सांसद का ऐसा वीडियो लोगों की नाराज़गी का कारण बन रहा है।
ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत किसी विवाद में घिरी हैं। वो अक्सर अपने तीखे बयानों, सोशल मीडिया पोस्ट्स और राष्ट्रवादी तेवरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार मामला उनके फैंस को भी भ्रमित करता नजर आ रहा है।
अब सबकी निगाहें कंगना के जवाब पर
अब सवाल ये है कि क्या कंगना रनौत इस बार इस विवाद पर माफ़ी मांगेंगी, सफाई देंगी या हमेशा की तरह करारा जवाब देंगी? फिलहाल, जयपुर में शूट हुआ ये वीडियो, पाकिस्तानी गाना और देश का संवेदनशील माहौल, इन सबके बीच यह मामला सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बना हुआ है।