scriptविवादों में आया कंगना रनौत का ‘जयपुर’ में शूट VIDEO, फैंस बोले- मैडम, ये तो पाकिस्तानी गाना है ! सोशल मीडिया पर हुईं ट्रॉल | Kangana Ranaut video shot in Jaipur came under controversy, fans said- Madam, this is a Pakistani song! She got trolled on social media | Patrika News
जयपुर

विवादों में आया कंगना रनौत का ‘जयपुर’ में शूट VIDEO, फैंस बोले- मैडम, ये तो पाकिस्तानी गाना है ! सोशल मीडिया पर हुईं ट्रॉल

कंगना रनौत का जयपुर में शूट हुआ वीडियो, पाकिस्तानी गाना और देश का संवेदनशील माहौल, इन सबके बीच यह मामला सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

जयपुरMay 13, 2025 / 07:05 am

Lokendra Sainger

Kangana Ranaut video

भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत

भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब एक नए विवाद के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, उनका एक 36 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन्होंने खुद अपने इंस्टा अकाउंट के ज़रिए शेयर किया है। वीडियो उनके जयपुर विज़िट के दौरान एक पांच सितारा होटल का बताया जा रहा है। विवाद इस वीडियो के बैकग्राउंड गाने को लेकर उपजा है, जो पाकिस्तानी होना बताया जा रहा है। इस वीडियो में कंगना एक मोरनी के सामने डांस करते हुए और आम के पेड़ से कच्चे आम तोड़ते दिख रही हैं। लेकिन हर किसी का ध्यान इसके बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर जा रहा है।

संबंधित खबरें

‘देशभक्त’ कंगना और ‘पाकिस्तानी गाना’?

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल उठाए हैं कि “क्या ये वही कंगना हैं जो हमेशा देशभक्ति की बातें करती हैं? फिर पाकिस्तानी गाने पर डांस क्यों?” एक यूज़र ने लिखा, “पाकिस्तानी गाने पर ठुमके लगाना देश के शहीदों का अपमान है।”

वीडियो की टाइमिंग बनी विवाद की सबसे बड़ी वजह

इस विवाद की जड़ सिर्फ पाकिस्तानी गाना नहीं है, बल्कि उसका टाइमिंग भी है। जब पूरा देश हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और जवानों की शहादत से सदमे में है, ऐसे वक्त में एक सांसद का ऐसा वीडियो लोगों की नाराज़गी का कारण बन रहा है।

विवादों से है गहरा नाता

ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत किसी विवाद में घिरी हैं। वो अक्सर अपने तीखे बयानों, सोशल मीडिया पोस्ट्स और राष्ट्रवादी तेवरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार मामला उनके फैंस को भी भ्रमित करता नजर आ रहा है।

अब सबकी निगाहें कंगना के जवाब पर

अब सवाल ये है कि क्या कंगना रनौत इस बार इस विवाद पर माफ़ी मांगेंगी, सफाई देंगी या हमेशा की तरह करारा जवाब देंगी? फिलहाल, जयपुर में शूट हुआ ये वीडियो, पाकिस्तानी गाना और देश का संवेदनशील माहौल, इन सबके बीच यह मामला सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

Hindi News / Jaipur / विवादों में आया कंगना रनौत का ‘जयपुर’ में शूट VIDEO, फैंस बोले- मैडम, ये तो पाकिस्तानी गाना है ! सोशल मीडिया पर हुईं ट्रॉल

ट्रेंडिंग वीडियो