2 माह पहले बेटी का जन्म, अब खुशियां मातम में बदली
बताया जा रहा है कि हेम सिंह के घर में दो महीने पहले ही बेटी का जन्म हुआ था। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और लापरवाही के पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/special-news/the-smoke-entry-of-the-bride-and-groom-on-stage-can-turn-your-happiness-into-smoke-19603488" target="_blank" rel="noopener">स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की ‘स्मोक एंट्री’, आपकी खुशियों को कर सकती हैं धुआं-धुआं