scriptVIDEO: कांवड़ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 32 कांवड़िए, दो की मौत | alwar news accident during Kanwar Rath Yatra, Kanwariyas came in contact with high tension line | Patrika News
अलवर

VIDEO: कांवड़ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 32 कांवड़िए, दो की मौत

हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे भोले के भक्तों की श्रद्धा की यात्रा बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में बदल गई। लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बीचगावा गांव में रथ यात्रा के दौरान रथ पर सवार कांवड़िए झूलती हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गए।

अलवरJul 23, 2025 / 04:47 pm

Rajendra Banjara

हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे भोले के भक्तों की श्रद्धा की यात्रा बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में बदल गई। लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बीचगावा गांव में रथ यात्रा के दौरान रथ पर सवार कांवड़िए झूलती हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गए। हादसे में 32 कांवड़िए घायल हो गए, वहीं दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। बिजली विभाग ने हादसे के बाद जेईएन दिनेश और टेक्निकल सोनू को सस्पेंड कर दिया है।

संबंधित खबरें


मृतकों की पहचान सुरेश चंद्र प्रजापत (35) व गोपाल प्रजापत (22) के रूप में हुई है। सभी घायल और मृतक एक ही गांव के निवासी हैं। घटना उस समय हुई जब कांवड़ यात्रा गांव में प्रवेश कर रही थी और ग्रामीणों द्वारा जोरशोर से स्वागत की तैयारियां की जा रही थीं। रथ पर बिजली के तार छूते ही बड़ा हादसा हो गया जिससे कई कांवड़िए झुलस गए।
fsdfsdfsd
हादसे के बाद लोगों ने किया रोड जाम (फोटो – पत्रिका)

हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को गढ़ी सवाईराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए घायलों में पूजा देवी, राहुल, मदनलाल, राधेश्याम, रजनी, दक्ष, सीमा और विरमा शामिल हैं।
asdasd
हादसे में गंभीर घायल युवक (फोटो – पत्रिका)

डॉ. केसी मीणा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कई मरीजों को बिजली के करंट से गंभीर जलन और आघात पहुंचा है। दो की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-गढ़ी सवाईराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ffdfdsf

ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी शिविरों के दौरान कई बार विद्युत विभाग से विद्यालय के सामने झूलते तारों को हटाने की मांग की गई थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज यह दर्दनाक हादसा हुआ। प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Alwar / VIDEO: कांवड़ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 32 कांवड़िए, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो