scriptAlwar News: युवक का अपहरण व मारपीट कर डेढ़ लाख की नकदी लूटी, मामला दर्ज | Patrika News
अलवर

Alwar News: युवक का अपहरण व मारपीट कर डेढ़ लाख की नकदी लूटी, मामला दर्ज

बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

अलवरJul 17, 2025 / 11:56 am

Rajendra Banjara

demo pic- patrika

बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार ईसब ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका बेटा मोमिन गाड़ी खड़ी कर घर जा रहा था। जिसे लेने के लिए परिवार का साहिल बाइक से गया था। जैसे ही मेरा लड़का मोमिन बाइक पर बैठकर सोहिल के साथ आ रहा था तो रास्ते मे भटपुरा रोड बिजलीघर के पास बड़ौदामेव में पहले से हाथों में लाठी-सरिया व बेल्ट लेकर खड़े करीब 13-14 लोगों ने मोमिन व साहिल को घेर लिया।
आरोपियों में आसम पुत्र जैकम, अनीस, ईरफान, फरदीन, अल्ली, अज्यी, फरदीन व अन्य लोग शामिल थे, जिन्होंने मिलकर बेरहमी से मारपीट की और बंधक बनाकर मोमिन को उक्त लोग नबाब एग्रो कारखाना बडौदामेव ले गए, जहां पर नबाब मिला और सभी ने कारखाने के अन्दर बन्दकर दिया और मोमिन के पास किराए के रुपए करीब 1,50,000 लूट लिए। यह गाडी का भाडा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर उक्त सभी लोग भाग गए। इसके बाद मोमिन को कारखाने से निकाला।

Hindi News / Alwar / Alwar News: युवक का अपहरण व मारपीट कर डेढ़ लाख की नकदी लूटी, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो