scriptमालाखेड़ा जयपुर स्टेट हाईवे 44 से देवनारायण मंदिर तक 8 करोड़ रुपए की लागत से बन रही पुलिया | Patrika News
अलवर

मालाखेड़ा जयपुर स्टेट हाईवे 44 से देवनारायण मंदिर तक 8 करोड़ रुपए की लागत से बन रही पुलिया

मालाखेड़ा जयपुर स्टेट हाईवे 44 से देवनारायण धाम को जोड़ने के लिए करीब 70 मीटर लंबी पुलिया का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 8 करोड़ रुपए यह है।

अलवरMay 22, 2025 / 03:54 pm

Rajendra Banjara

निर्माणाधीन पुलिया

मालाखेड़ा जयपुर स्टेट हाईवे 44 से देवनारायण धाम को जोड़ने के लिए करीब 70 मीटर लंबी पुलिया का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 8 करोड़ रुपए यह है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया इसमें साथ दर रखे गए हैं जहां 10 मीटर चौड़ाई पर एक डर है तथा पिलर की ऊंचाई करीब 30 मी निर्धारित की गई है।
जिससे तेज बारिश के दौरान भी आवागमन बाधित नहीं हो वही मौके पर चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता श्रेष्ठ रूप से रखी गई है तथा ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि पिलर निर्माण में नियमित रूप से इस गर्मी में सिंचाई होना जरूरी है। जिससे वह अच्छी तरह से पक सके भीषण बारिश होने के दौरान पिलर को किसी भी प्रकार के नुकसान नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। उसी के अनुसार इसमें लोहे का उपयोग किया गया है।
8 करोड़ रुपए की लागत से बन रही पुलिया

वही मंदिर निर्माण के संयोजक तोताराम गुर्जर ने बताया मालाखेड़ा रोड से देव नारायण मंदिर के लिए जाने वाले ब्रिज (पुल) का निर्माण कार्य चल रहा है। रूपारेल नदी में बन रहा यह ब्रिज देव नारायण मंदिर तक पहुंचेगा। इस पुल का निर्माण होने के बाद मंदिर तक वाहन आ सकेंगे। इससे जयपुर रोड के वहां भरतरी मेले तथा देवधाम मेले पर संसाधन दूर तक खड़े हो सकेंगे और यहां स्टेट हाईवे 44 पर जाम नहीं लगेगा।
रूपारेल नदी पर बनाए जा रहे इस ब्रिज पर करीब 8 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। पुल की चौड़ाई 9.5 मीटर व इसकी लंबाई करीब 100 मीटर तथा मुख्य ब्रिज का भाग 70 मीटर का होगा। ब्रिज का काम पूरा होने के बाद क्षेत्र के सबसे आकर्षक सेल्फी पाइंट के रूप में यह विकसित हो सकेगा। क्योंकि इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता के बीच ब्रिज पर ऐसे स्पॉट भी बनाए जाएंगे जिनका उपयोग सेल्फी पाइंट की तरह सैलानी कर सकें। इससे बारां वियर पर सैलानियों की संख्या व सरिस्का आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

Hindi News / Alwar / मालाखेड़ा जयपुर स्टेट हाईवे 44 से देवनारायण मंदिर तक 8 करोड़ रुपए की लागत से बन रही पुलिया

ट्रेंडिंग वीडियो