scriptलैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर क्रैश हुआ विमान, जांच के आदेश जारी   | The plane crashed after hitting the airport wall during landing in Aligarh | Patrika News
अलीगढ़

लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर क्रैश हुआ विमान, जांच के आदेश जारी  

Aligarh News: ट्रेनी विमान लैंड करते वक्त एयरपोर्ट की दिवार से टकरा गया और क्रैश हो गया। विमान में केवल एक पायलट था जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। 

अलीगढ़May 04, 2025 / 10:16 pm

Nishant Kumar

Aligarh

क्रैश हुआ पायनियर ट्रेनींग प्लेन

Aligarh Plane Crash: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ट्रेनी विमान लैंड करते वक्त एयरपोर्ट की दीवारसे टकराकर क्रैश हो गया। घटना से एक जोरदार आवाज हुई जिससे लोग डर गए और घटनास्थल पर पहुंच गए। विमान चला रहे पायलट को सकुशल बाहर निकाला गया और घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

संबंधित खबरें

कहां हुई घटना ? 

अलीगढ़ जिले के धनीपुर हवाई पट्टी से ट्रेनी पायलट प्रणव जैन ने उड़ान भरी। वो 4 सीटर प्लेन को अकेले उड़ा रहे थें। लैंडिंग के दौरान उनकी प्लेन एयरपोर्ट के दीवारसे टकरा गई और क्रैश होकर गिर गई। इससे प्लेन के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही ट्रेनिंग कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। 

पायनियर कंपनी की थी प्लेन 

दरअसल, धनीपुर हवाई पट्टी पर अलग-अलग कंपनियां आम नागरिकों को प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग देती हैं। आज पायनियर कंपनी अपने छात्रों को ट्रेनिंग दे रही थी। यह कोई पहली बार नहीं है कि पायनियर कंपनी की प्लेन क्रैश हुई हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़ में 22 जनवरी, 2022 को भी एक प्लेन क्रैश हो गई थी। 
यह भी पढ़ें

अजय राय ने राफेल पर बांधा नींबू-मिर्च, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार को घेरा

 

नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर ने क्या कहा ? 

नागरिक उड्डयन विभाग के डायरेक्टर एसएस अग्रवाल ने कहा कि आज 03:10 में ट्रेनी प्रणव पायनियर कंपनी की जहाज को लेकर अकेला उड़ रहा था उसी दौरान ये घटना हो गई। घटना के जांच की आदेश दिए गए हैं। वहीं स्थानीय लोगो ने बताया कि प्लेन टकराने से जोरदार आवाज हुई जिसके बाद मौके पर लोग पहुंच गए।  

Hindi News / Aligarh / लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर क्रैश हुआ विमान, जांच के आदेश जारी  

ट्रेंडिंग वीडियो