scriptयूपी में PCS अफसर भी सुरक्षित नहीं? महिला अधिकारी से बैड टच, थाने में बोला-जान से मार दूंगा | Even a PCS officer is not safe in UP, he touched a woman officer inappropriately, said in the police station that he will kill her | Patrika News
अलीगढ़

यूपी में PCS अफसर भी सुरक्षित नहीं? महिला अधिकारी से बैड टच, थाने में बोला-जान से मार दूंगा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महिला PCS से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। महिला अफसर के मुताबिक, आरोपी ने घर के बाहर मारपीट की। फिर बैड टच किया।

अलीगढ़Apr 29, 2025 / 12:41 pm

Aman Pandey

PCS News
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी की प्रतिभा कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग्स (बेघर कुत्तों) को खाना खिलाने को लेकर विवाद हो गया। PCS अधिकारी सीनियर ऑडिट ऑफिसर, उनके पति ओर भाई के साथ आरोपियों ने मारपीट और अभद्रता की। उन्होंने आरोपी बाप-बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जानें क्या है पूरा मामला

सीनियर ऑडिट ऑफिसर (PCS) ने बताया कि वह प्रतिभा कॉलोनी फेज-2 में किराए पर रहती हैं। 24 अप्रैल की रात करीब 09: 30 बजे रोजाना की तरह वह कुत्तों को खाना खिलाने अनिल तिवारी के घर के पास गई थीं। तभी मेघराज तोमर आए और कुत्तों पर डंडे से हमला किया। इस संबंध में उन्होंने एनजीओ जीवदया फाउंडेशन के माध्यम से थाने में तहरीर दी। 27 अप्रैल को थाने बुलाया गया। आरोप है कि थाने में भी उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।

पिस्टल लेकर धमकाया

रात नौ बजे वह अपने पति और मुंहबोले भाई के साथ डॉग्स को खाना खिलाने गई। तभी मेघराज तोमर अपने पांच पुत्रों और दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ हाथ में पिस्टल, लोहे की रॉड व डंडे लेकर आ गए। गाली-गलौज कर महिला अधिकारी, उसके पति और भाई को पीटा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की।
यह भी पढ़ें

बगैर पैसे काम नहीं करने वाला तहसील का बाबू रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ा

पति व भाई ने विरोध किया तो उन पर भी जानलेवा हमला किया गया। घटना का वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ दिया पति के गले की सोन की चेन लॉकेट समेत खींच ली। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Aligarh / यूपी में PCS अफसर भी सुरक्षित नहीं? महिला अधिकारी से बैड टच, थाने में बोला-जान से मार दूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो