scriptलड़कियों को जाल में फंसाने के लिए एयरफोर्स का फर्जी अधिकारी बना अलीगढ़ का गौरव, पुलिस ने ऐसे दबोचा | Fake airforce officer arrested in pune maharashtra want to attract women | Patrika News
अलीगढ़

लड़कियों को जाल में फंसाने के लिए एयरफोर्स का फर्जी अधिकारी बना अलीगढ़ का गौरव, पुलिस ने ऐसे दबोचा

लड़कियों से मित्रता करने के लिए लोग कई तरह के पैतरें अपनाते हैं। ऐसे में यूपी के अलीगढ़ का एक युवक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए एयरफोर्स का फर्जी अधिकारी बन गया।

अलीगढ़May 19, 2025 / 05:00 pm

Avaneesh Kumar Mishra

पुणे में गिरफ्तार किया गया अलीगढ़ का फर्जी एयरफोर्स आफिसर।

लड़कियों से मित्रता करने के लिए लोग कई तरह के पैतरें अपनाते हैं। ऐसे में यूपी के अलीगढ़ का एक युवक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए एयरफोर्स का फर्जी अधिकारी बन गया। युवक महिलाओं और युवतियों को आकर्षित करने के लिए खुद को एयरफोर्स का अधिकारी बताता।  

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र के पुणे में मिलिट्री इंटेलीजेंस के मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने फर्जी इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे में खराड़ी पुलिस ने मिलिट्री इंटेलीजेंस के साथ मिलकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस पूरे ऑपरेशन को Southern Command Military Intelligence, Pune और पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है आरोपी

महाराष्ट्र के पुणे में गिरफ्तार फर्जी एयर फोर्स का आफिसर यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। गिरफ्तारी से पहले मिलिट्री इंटेलीजेंस ने उस पर नजर रखी, उसकी डिटेल्स को वेरीफाई किया गया। फिर आरोपी गौरव कुमार को रविवार रात करीब 8:40 बजे विनायक अपार्टमेंट, लेन नंबर 2, थिटे वस्ती, खराडी के पास से हिरासत में लिया गया। 
पुलिस ने हेड कांस्टेबल रामदास पालवे की शिकायत के आधार पर खराडी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। खराडी में स्टे बर्ड होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाला और 12वीं पास गौरव कुमार पुणे के थिटे वस्ती इलाके में रह रहा था।

IAF की कई चीजें बरामद

पुलिस को आरोपी के पास से इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर की यूनिफॉर्म समेत कुछ और चीजें भी मिली है। इसमें वायु सेना की दो टी-शर्ट, वायु सेना की लड़ाकू पैंट की एक जोड़ी, वायु सेना के लड़ाकू जूतों की एक जोड़ी, दो वायु सेना बैज, ई ट्रैकसूट बरामद किया गया है। 
यह भी पढ़ें

मुस्लिम प्रेमी से निकाह की जिद … बेटी ने ब्वायफेंड के साथ मिलकर की मां की हत्या, बॉडी पर नहीं छोड़ा एक भी कपड़ा 

महिलाओं और युवतियों को करना चाहता था आकर्षित

गौरव कुमार महिलाओं और युवतियों को खुद की ओर आकर्षित करने के लिए वह एयरफोर्स का फर्जी अधिकारी बन गया। कभी-कभी वह अपने फ्लैट से एयरफोर्स के अधिकारी वाली सूट-बूट में निकलता…जिससे कि महिलाएं उसकी ओर आकर्षित हो सकें और वह उन महिलाओं और युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर संबंध बना सके।

Hindi News / Aligarh / लड़कियों को जाल में फंसाने के लिए एयरफोर्स का फर्जी अधिकारी बना अलीगढ़ का गौरव, पुलिस ने ऐसे दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो