script6 मई को जयपुर में धरना देंगे परेशान पशुपालक और किसान, जानें वजह | Rajasthan Ajmer Troubled Cattleman And Farmers will Protest in Jaipur on 6 May know Reason | Patrika News
अजमेर

6 मई को जयपुर में धरना देंगे परेशान पशुपालक और किसान, जानें वजह

Rajasthan News : परेशान किसान और पशुपालक 6 मई को आरसीडीएफ और सीएम हाउस जयपुर में धरना देंगे। जानें वजह।

अजमेरMay 03, 2025 / 02:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Ajmer Troubled Cattleman And Farmers will Protest in Jaipur on 6 May know Reason
Rajasthan News : राजस्थान के 7 कैटल फीड पर बीते 12 दिन से पर्याप्त पशु आहार नहीं मिल रहा है। इसको लेकर किसान एवं पशुपालक परेशान हैं। इससे पशु आहार को लेकर संकट खड़ा हो गया है। इस वजह से अजमेर डेयरी में एक लाख लीटर दूध की आवक कम हो गई है। इस समस्या को लेकर आरसीडीएफ और सीएम हाउस पर 6 मई को सुबह 11 बजे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

12 दिन में सिर्फ 13950 बैग हुए प्राप्त

डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया पशु आहार की अनुपलब्धता को लेकर बीती 26 अप्रेल को अजमेर सरस डेयरी में प्रबंध बोर्ड की बैठक को 5 मई तक स्थगित किया गया है। इसके चलते किसानों-पशुपालकों ने 6 मई को आंदोलन की योजना बनाई है। 20 अप्रेल से पशु आहार की उपलब्धता नहीं है। प्रतिदिन 4 हजार बैग सप्लाई होने चाहिए। बीते 12 दिनों में 48 हजार की जगह महज 13950 बैग ही प्राप्त हुए हैं।

दिन – पशु आहार बैग

20 अप्रैल – 2240
21 अप्रैल – कुछ नहीं
22 अप्रैल – कुछ नहीं
23 अप्रैल – 1420
25 अप्रैल – शून्य
26 अप्रैल – 820
27 अप्रैल – 2240
28 अप्रैल – 3050
29 अप्रैल – शून्य
30 अप्रैल – 3880
1 मई – 300 बैग।
यह भी पढ़ें

Ajmer News : दुग्ध बूथ संचालकों को फ्री में मिलेगा 5 लाख का बीमा कवर, अजमेर डेयरी ने कमीशन बढ़ाई

आरसीडीएफ के प्रतिनिधि को समस्या से कराया अवगत

आरसीडीएफ के प्रतिनिधि संतोष कुमार को भी समस्या से अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत 5 प्रति लीटर अनुदान की 300 करोड़ रुपए की राशि भी बकाया है। दूसरी तरफ मिड डे मील की राशि जारी नहीं की गई है। इससे दुग्ध उत्पादक एवं पशुपालकों को परेशानी हो रही है।

Hindi News / Ajmer / 6 मई को जयपुर में धरना देंगे परेशान पशुपालक और किसान, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो