पीड़ित के जख्मों पर नमक-पानी छिड़का
आरोपी तेजपाल ने पहले डंपर चालक को अपने फार्म हाउस पर बुलाया, फिर उसे रस्सी से जेसीबी पर बांधकर उल्टा लटका दिया। इसके बाद करीब तीन घंटे तक लगातार उसकी बर्बरता से पिटाई की। इस दौरान पीड़ित के शरीर पर पानी और नमक भी छिड़का बताया। उसका मोबाइल फोन पर छीन लिया। पुलिस ने पूरी पड़ताल के लिए सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लिए हैं।घटना डेढ़ माह पुरानी, अब सामने आया मामला
घटना रायपुर इलाके के गुड़िया गांव में डेढ़ माह पहले हुई थी। शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ। हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। उस पर अवैध बजरी खनन करने के आरोप हैं।डीजल-सीमेंट चोरी-मुखबिरी के आरोप
हिस्ट्रीशीटर ने डम्पर चालक सराधना गांव निवासी याकूब काठात के साथ डीजल-सीमेंट चोरी और मुखबिरी करने का आरोप लगाकर मारपीट की। जानकार सूत्रों ने बताया कि तेजपाल पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी मुखबिरी याकूब के करने की शंका जताई। हालांकि अभी पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही। वीडियो वायरल होने के बाद घटना की चर्चा जोरों पर हो रही है।राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी… पीड़ित को JCB से उलटा लटकाकर पीटा, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
इनका कहना है
युवक के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट का वीडियो सामने आए हैं। इसके बाद पीड़ित से मामले की जानकारी लेकर मामला दर्ज कर लिया है। मामला 7 अप्रेल का है।-श्यामसिंह, पुलिस अधीक्षक, ब्यावर